menu-icon
India Daily

Viral Video: जंगली सूअर का शिकार करना टाइगर को पड़ा भारी, झपट्टा मारते ही धड़ाम से कुएं में गिरे दोनों, फिर हुआ ये

हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघ जंगली सूअर की शिकार करने के चक्कर में खुद भी कुअं में छपाक से गिर गया. जिसके बाद जंगली सूअर और टाइगर दोनों अगल बगल में तैरते नजर आए. यह घटना दक्षिण सामान्य वन मंडल के बफर जोन के पास हरदुली गांव में हुई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Viral Video
Courtesy: social media

Viral Video: हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघ जंगली सूअर की शिकार करने के चक्कर में खुद भी कुअं में छपाक से गिर गया. जिसके बाद जंगली सूअर और टाइगर दोनों अगल बगल में तैरते नजर आए. यह घटना दक्षिण सामान्य वन मंडल के बफर जोन के पास हरदुली गांव में हुई. 

जंगली सूअर का शिकार करना टाइगर को पड़ा भारी

वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ से अपनी जान बचाने के लिए जंगली सूअर ने कुएं में छलांग लगा दी. फिर बाघ भी झपट्टा मारने के चक्कर में कुएं में जा गिरा. फिर क्या था बाघ शिकार करना भूल गया और अपनी जान बचाने की कोशिश में लग गया. फिर दोनों अगल बगल में तैरते नजर आए. बता दें कि वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. दोनों जानवर जिंदा हैं और पानी में तैर रहे हैं. 

इस मामले का पता तब लगा जब हरदुली गांव में लोगों ने बाघ की दहाड़ सुनी. जब कुएं के पास जाकर लोगों ने देखा तो सभी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. लोगों ने देखा कि कुएं में जंगली सूअर और बाघ तैर रहे है. सोशल मीडिया पर बाघ और सूअर का कुएं में एक साथ गिरने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों को इस वीडियो को देखने में काफी मजा भी आ रहा है. क्योंकि वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाघ अपना शिकार छोड़कर सिर्फ अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. 

मौके पर पहुंच गई वन विभाग की टीम

बता दें कि यह घटना होने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बाघ और जंगली सूअर को बचाने के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अच्छी बात यह है कि दोनों जानवर की जान बच गई. वन विभाग की टीम रस्सी और खाट की मदद से दोनों जानवरों को बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है.