menu-icon
India Daily

कभी चूमता तो कभी गले लगा लेता, बाघ और शख्स का प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर छू रहा लोगों का दिल

क्या आपने कभी सोचा कि एक बाघ को संभालना इतना आसान हो सकता है? अगर नहीं तो जरा इस वीडियो को देखिए! इंस्टाग्राम पर किरिल पोटापोव नामक यूजर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने बड़े शरीर वाले बाघ के साथ नजर आ रहा है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
viral video
Courtesy: x

Viral Video: क्या आपने कभी सोचा कि एक बाघ को संभालना इतना आसान हो सकता है? अगर नहीं तो जरा इस वीडियो को देखिए! इंस्टाग्राम पर किरिल पोटापोव नामक यूजर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने बड़े शरीर वाले बाघ के साथ नजर आ रहा है. 

यह बाघ जो अपनी खूंखार प्रकृति के लिए जानी जाती है. अपने मालिक के साथ ऐसी सौम्यता से पेश आ रही है मानो कोई घरेलू बिल्ली हो. यह हैरान करने वाला नजारा सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. 

स्नेह और भय का अनोखा मिश्रण

वीडियो में बाघ अपने मालिक से बेहद प्यार भरे अंदाज में व्यवहार करते दिख रहा है. इसका विशाल आकार और सौम्य रवैया देखकर लोग दंग रह गए हैं. आमतौर पर शिकारी जानवर से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है. यही अंतर इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला रहा है. लोग हैरानी से पूछ रहे हैं कि आखिर कोई बाघ को पालतू कैसे बना सकता है?

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो की लोकेशन साफ़ नहीं है, लेकिन यह क्लिप तेजी से लोकप्रिय हो रही है. कुछ दर्शकों को यह रिश्ता प्यारा लगा, तो कुछ ने सुरक्षा चिंताएं जताईं. एक यूजर ने मजाक में कहा, "यह कोई पालतू जानवर नहीं है, यह तो एक रूममेट है जो आपको कभी भी बेदखल कर सकता है!" वहीं, दूसरे ने चेतावनी दी, "यह सब तब तक मज़ाक और खेल है जब तक कि बाघ को याद नहीं आ जाता कि वह एक बाघ है." कई लोगों ने नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह बहुत गैरजिम्मेदाराना है. जंगली जानवरों को जंगल में ही रहना चाहिए, किसी के पिछवाड़े में नहीं." एक अन्य ने चिंता जताई, "मुझे उम्मीद है कि इस बाघ की अच्छी तरह से देखभाल की जाती है और इसे खराब परिस्थितियों में नहीं रखा जाता है."