Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते है. कई वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर टेंशन खत्म हो जाती है. एक ऐसा ही वीडियो हमें भी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त मिला जिसे देखकर आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी.
Wildlife Friends Foundation की ओर से शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- अपनी फेवरेट बॉल के साथ Maruay समय बिता रहा है. उसका चेहरा अमूल्य झलक दे रहा है. 18 महीने पहले मारुए को बचाया गया था. पहले इसे पिंजरे के अलावा कुछ पता ही नहीं था. इंसानों की काइंडनेस की वजह से जानवरों में भी परिवर्तन आ सकता है.
इस वीडियो में जो टाइगर दिख रहा है कैप्शन पढ़ने से लग रहा है कि उसका नाम Maruay है. वीडियो में टाइगर एक रेड बाल के सात चिल करता नजर आ रहा है. वह उस पहले दांत से काटने की कोशिश करता है. इसके बाद वह उसपर अपना सिर रखकर सोने की कोशिश करता है. फिर अपना दांत बॉल पर गड़ाकर सोता नजर आ रहा है.
वास्तव में यह वीडियो दिल जीत लेने वाला है. कोई भी इस वीडियो को देखेगा तो उसे यह एहसास हो जाएगा कि टाइगर चिल करने के मूड में है और वह टेंशन फ्री लग रहा है. यानी इस टाइगर से हम इंसान भी सीख सकते हैं कि कैसे टेंशन फ्री होकर लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं. टाइगर एक तरह से इंसानों को जिंदगी जीने का पाठ सिखा रहा है. वह यह कहने की कोशिश कर रहा है कि भाई टेंशन लेकर जीने से कुछ हासिल नहीं होगा.
अब तक इस वीडियो को 6,941,654 लोग लाइक कर चुके हैं. लाइक करने के साथ ही वीडियो पर लोग मजेदार-मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.