menu-icon
India Daily

Watch Video: किसान के घर आराम फरमा रहा था बाघ, ग्रामीणों ने घेरा... फिर हुआ कुछ चौंकाने वाला

बाघ गांव में रहने वाले एक किसान के घर की दीवार पर आकर बैठ गया. सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया. इसके बाद आदमखोर के व्यवहार को देखकर लोग हैरान रह गए.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Tiger in village, Tiger sitting on wall, Pilibhit Tiger, Villagers in fear due to Tiger, Tiger video

हाइलाइट्स

  • सुबह गांव वालों ने देखा तो पहले फैल गया सन्नाटा, फिर लगा मेला
  • गांव वालों ने वन विभाग को दी बाघ के आने की सूचना, टीम पहुंची

Viral Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दहशत वाली खबर सामने आई है. यहां जंगल से एक बाघ गांव में घुस आया. हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन गांव वाले बाघ को देखकर दहशत में हैं. बाघ भी आराम से एक किसान के घर की दीवार पर बैठकर धूप सेक रही है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सुबह गांव वालों ने देखा तो पहले फैल गया सन्नाटा, फिर लगा मेला

जानकारी के मुताबिक ये मामला पीलीभीत की कलीनगर तहसील का है. तहसील के कई गांवों में रहने वाले लोग इस वक्त दहशत में अपनी जीवन जी रहे हैं. बताया गया है कि सोमवार आधी रात के बाद में जंगल से एक बाघ अटकोना गांव में घुस आया. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाघ गांव में रहने वाले किसान शिंदू सिंह के घर की एक दीवार पर आकर बैठ गया. सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया. 

...और फिर आराम ही फरमाता रहा बाघ

गांव वालों ने तत्काल वन विभाग को मामले की जानकारी दी. उधर सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि बाघ घर की दीवार पर आराम फरमा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ग्रामीण बाघ के काफी नजदीक खड़े दिखाई दे रहे हैं और वो आराम से बैठा है. बताया जाता है कि पीलीभीत के जंगल से सटे गांवों में अक्सर बाघ घुस आते हैं. इसके कारण यहां हमेशा ही दहशत का माहौल रहता है. हालांकि चर्चा का विषय यह भी है कि आदमखोर व्यवहार वाला बाघ आखिर इतना शांत क्यों बैठा है.

इंदौर में तेंदुए का गांव वालों ने किया था ये हाल

बता दें कि इसी साल अगस्त में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यहां एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र के पास आ गया था. यहां के देवास गांव में रहने वाले लोगों ने तेंदुए को एक बकरी की तरह ट्रीट किया. उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाए. हालांकि बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ अस्वस्थ्य था.