Viral Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दहशत वाली खबर सामने आई है. यहां जंगल से एक बाघ गांव में घुस आया. हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन गांव वाले बाघ को देखकर दहशत में हैं. बाघ भी आराम से एक किसान के घर की दीवार पर बैठकर धूप सेक रही है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक ये मामला पीलीभीत की कलीनगर तहसील का है. तहसील के कई गांवों में रहने वाले लोग इस वक्त दहशत में अपनी जीवन जी रहे हैं. बताया गया है कि सोमवार आधी रात के बाद में जंगल से एक बाघ अटकोना गांव में घुस आया. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाघ गांव में रहने वाले किसान शिंदू सिंह के घर की एक दीवार पर आकर बैठ गया. सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया.
#BreakingNews : पीलीभीत में टाइगर, मचा हड़कंप, टाइगर के चारों ओर हजारों की भीड़
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 26, 2023
Watch Live TV : https://t.co/DdzQdb2gWr #UttarPradesh #Pilibhit #tiger #IndiaDailyLive @anjanikrsingh pic.twitter.com/qm2c1p8CvM
गांव वालों ने तत्काल वन विभाग को मामले की जानकारी दी. उधर सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि बाघ घर की दीवार पर आराम फरमा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ग्रामीण बाघ के काफी नजदीक खड़े दिखाई दे रहे हैं और वो आराम से बैठा है. बताया जाता है कि पीलीभीत के जंगल से सटे गांवों में अक्सर बाघ घुस आते हैं. इसके कारण यहां हमेशा ही दहशत का माहौल रहता है. हालांकि चर्चा का विषय यह भी है कि आदमखोर व्यवहार वाला बाघ आखिर इतना शांत क्यों बैठा है.
बता दें कि इसी साल अगस्त में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यहां एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र के पास आ गया था. यहां के देवास गांव में रहने वाले लोगों ने तेंदुए को एक बकरी की तरह ट्रीट किया. उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाए. हालांकि बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ अस्वस्थ्य था.