ऑन कैमरा बांट रहे थे 'घूस की कमाई,' VIDEO हुआ वायरल तो गई नौकरी!

दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तीन पुलिस कर्मी घूस का पैसा आपस में बांट रहे थे. यह वीडियो वायरल होते ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

Social Media
India Daily Live

पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का रिश्वत की कमाई का बंटवारा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर अब उपराज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस से रिश्वत देते हुए वीडियो सामने आया है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. यह मामला दिल्ली के गाजीपुर से है. जहां थाने के सामने ही तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में उगाही का पैसों का बंटवारा करते हुए दिख रहे हैं. तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले पर संज्ञान लिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया है. इस पर एलजी हाउस की ओर से लिखा कि इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के पश्चात उक्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है.

ऑन कैमरा बांट रहे थे 'घूस की कमाई'

आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुर सर्कल के हैं. तीनों ने गाजीपुर थाने के सामने एक झोपड़ी की उगाही का अड्डा बना रखा था और फिर इससे जो भी पैसा मिलता था उसे आपस में बंटवारा कर लेते थे.