पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का रिश्वत की कमाई का बंटवारा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर अब उपराज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस से रिश्वत देते हुए वीडियो सामने आया है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. यह मामला दिल्ली के गाजीपुर से है. जहां थाने के सामने ही तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में उगाही का पैसों का बंटवारा करते हुए दिख रहे हैं. तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले पर संज्ञान लिया.
आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुर सर्कल के हैं. तीनों ने गाजीपुर थाने के सामने एक झोपड़ी की उगाही का अड्डा बना रखा था और फिर इससे जो भी पैसा मिलता था उसे आपस में बंटवारा कर लेते थे.
इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए, प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ़ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है। https://t.co/cGFIoqhxiB
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) August 17, 2024
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे तीन ट्रैफिक पुलिस आपस में पैसा बांट रहे थे. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, 'गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस वालों ने झोपड़ी को बनाया हुआ था उगाही का अड्डा. देखें कैसे लोगों को वहां लाकर लेते थे रिश्वत, फिर कमाई को आपस में बांट देते थे आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं.'
#Delhi #WATCH गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस वालों ने झौपड़ी को बनाया हुआ था उगाही का अड्डा। देखें कैसे लोगों को वहां लाकर लेते थे रिश्वत, फिर कमाई को आपस में बांट लेते थे। आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं।@SandhyaTimes4u @NBTDilli @CPDelhi #DelhiPolice pic.twitter.com/7i7yYR2JlB
— Kunal Kashyap (@kunalkashyap_st) August 17, 2024