menu-icon
India Daily

लैपटॉप की स्क्रीन से भी बड़े हैं इस महिला के पैर, रातों-रात हो गई वायरल!

World's Biggest Feet: क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी महिला है जिसके पैर आपके लैपटॉप की स्क्रीन से भी बड़े हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो यहां हम आपको इसके बा रे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
World's Biggest Feet

World's Biggest Feet: क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में सबसे बड़े पैर किसके हैं? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं. बता दें कि दुनिया में सबसे बड़े पैर रखने का रिकॉर्ड एक महिला को मिला है. ये महिला रोजमर्रा के जीवन में काफी चुनौतियां का सामना करती है. ह्यूस्टन में रहने वाली 39 वर्षीय तान्या हर्बर्ट के पैर 13.03 इंच और 12.79 इंच के हैं जिसके लिए उन्हें 2022 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खिताब भी दिया था. 

माता-पिता 6 फुट के पार: तान्या हमेशा अपने सभी दोस्तों की तुलना में बहुत लंबी रही है. उनके हाई स्कूल के दौरान ही उनके पैर रिकॉर्ड ब्रेक करने के साइज तक पहुंच गए हैं. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, "बड़े होकर मैं हमेशा सबसे लंबी थी. मेरी मां 6 फीट 5 इंच की थीं और मेरे पिता 6 फीट 4 इंच के हैं, इसलिए मैं भी काफी लंबी थी."तान्या ने कहा कि उन्हें अपने पैरों के बारे में कभी भी अजीब नहीं लगा. 

सामने आईं कई चुनौतियां: इस शानदार रिकॉर्ड के साथ कुछ अनोखी चुनौतियां भी सामने आई जो तान्या को हर दिन झेलनी पड़ती हैं. उनके शूज का साइड 18 है और इस साइज के जूते मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में उसे मेन शूज ही पहनने पड़ते थे. तान्या ने कहा, "मैं हमेशा टेनिस जूते या मेन लोफर्स पहनती थी जो स्कूल ड्रेस के साथ बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. 

इस तरह से वो सोशल मीडिया भी छा गई. उन्होंने कहा कि वो अपने जूते ही खुद ही बनाएंगी. साथ ही कहा, "मैं ऑनलाइन मिलने वाले कुछ सबसे बड़े जूते खरीदूंगी और उनमें थोड़ा बहुत बहुत चेंज कर उन्हें लंबा करूंगी और थोड़ा चौड़ा भी करूंगी. इससे यह मेरे पैंरों में फिट हो जाएंगे.” 

मुश्किल भरी रहीं जर्नी: तान्या की ऑनलाइन जर्नी काफी मुश्किल भरी रहीं क्योंकि कई लोगों ने उल्टे-सीधे मैसेजेज भेजें. साथ ही कई पुरुषों ने उन्हें गलत मैसेजेज भी भेजें. तान्या ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर कभी भी मजाक नहीं बनना चाहती थी. मुझे फॉलो करने वाले 5 फीसद पुरुष ऐसे हैं जो मेरे इनबॉक्स में अजीब और मजेदार कॉमेंट्स करते हैं. वो पूछते हैं कि क्या मैं उन्हें अपने पैरों की तस्वीरें बेचूंगी." लेकिन तान्या का कहान है कि वो इससे परेशान नहीं होती हैं. वो सिर्फ पॉजिटिव रहना चाहती हैं.