menu-icon
India Daily

विराट से मिल इमोशनल हो गईं इस विंडीज के खिलाड़ी की मां, बताया मॉडर्न क्रिकेट का लीजेंड

विराट कोहली की लोकप्रियता सीमाओं के परे है. अपने खेल और शानदार परफॉर्मेंस के कारण विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे चहेते और लोकप्रिय खिलाड़ियों में की जाती है. हालिया मामला वेस्टइंडीज का है जहां एक कैरिबियाई खिलाड़ी की मां ने उन्हें गले लगाते हुए मॉडर्न क्रिकेट का सबसे शानदार खिलाड़ी बताया.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
विराट से मिल इमोशनल हो गईं इस विंडीज के खिलाड़ी की मां, बताया मॉडर्न क्रिकेट का लीजेंड

 

नई दिल्लीः विराट कोहली की लोकप्रियता सीमाओं के परे है. अपने खेल और शानदार परफॉर्मेंस के कारण विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे चहेते और लोकप्रिय खिलाड़ियों में की जाती है. हालिया मामला वेस्टइंडीज का है जहां एक कैरिबियाई खिलाड़ी की मां ने उन्हें गले लगाते हुए मॉडर्न क्रिकेट का सबसे शानदार खिलाड़ी बताया. इस दौरान वह महिला विराट से मिलने के बाद इमोशनल हो गई.  


मुलाकात ने मेरा दिन बना दिया
उन्होंने अपनी मुलाकात में कहा कि आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आप की पत्नी बहुत संदर है. विराट से उस महिला ने फोटो क्लिक कराने को लेकर आग्रह किया. उनसे मुलाकात के बाद महिला ने कहा उनसे मुलाकात ने मेरा दिन बना दिया.

जोशुआ भी लेगा विराट से सीख
यह महिला वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जोशुआ डिसिल्वा की मां थी. उन्होंने विराट कोहली को महान किलाड़ी बताया और कहा कि वे आज का मैच विराट को खेलते देखने के लिए आईं हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद करती हूं कि जोशुआ भी विराट से सीख लेगा और एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा.

 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का नया रिकॉर्ड 

इस समय विराट कोहली वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम के साथ हैं. दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शतकीय पारी की बदौलत टीम को अच्छी बढ़त दिलाने में योगदान दिया. यह उनके कैरियर का 76वां शतक था. इस शतक के साथ ही विराट ने भारत के लिए 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.


यह भी पढेंः जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, एशिया कप का शेड्यूल जारी कर प्लान पर पानी फेरने का लगाया आरोप