Viral Video : सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए किसी को भी पता नहीं होता है. कभी-कभी तो ऐसे अजीबोगरीब वीडियो सामने आती है. जिसके देख कर लोग माथा पकड़ लेते हैं. इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी बाइक पर ही गाय को बैठा कर घूमने निकल जाता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बाइक पर ही गाय को बैठा लिया है. गाय पर बाइक पर ऐसे बैठी है जैसे बहुत मौज में हो. इसके पहले आपने देखा होगा कि लोग बाइक पे जैसे कुत्ता बिल्ली और बकरी लाद लेते हैं. इसी तरह का कुछ नजारा इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. शख्स ने बाइक के आगे ही गाय को बैठा लिया है और गाय बड़े आराम से गाय का मजा लेते हुए बैठी है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @nareshbahrain नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसके बाद बहुत से यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि क्या कमाल का आदमी है. मतलब बाइक पर ही गाय बैठा लिया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस आदमी के इस टैलेंट के लिए उसको सम्मानित करना चाहिए.
This is how you ride the BULL in a rally. 😉#nifty50 #StockmarketIndia pic.twitter.com/J1jpEkk4EM
— Naresh Nambisan | നരേഷ് 🧘♂️ (@nareshbahrain) November 10, 2023