'मोमोज की दुकान पर हेल्पर की दरकार, मिलेगी 25 हजार की पगार', वायरल एड ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को किया शर्मसार
एक तरफ जहां भारत में अच्छे-अच्छे पढ़े लिखों को अपने शुरुआती दौर में 15-20 हजार की सैलरी ऑफर नहीं होती, यह मोमोज वाला अपने यहां हेल्पर की नौकरी के लिए 25000 की सैलरी दे रहा है.
अगर आप नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. सोशल मीडिया पर नौकरी के विज्ञापन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी वजह है नौकरी के लिए ऑफर हो रही सैलरी, जिसे देखकर सभी हैरान है. दरअसल, एक मोमोज दुकानदार ने अपने यहां हेल्पर की नौकरी के लिए एक विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन में लिखा है कि हेल्पर को 25000 वेतन दिया जाएगा.
विज्ञापन देखकर लोग हैरान
लोग इस विज्ञापन को देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि यह कई आईटी कंपनियों में फ्रैशर्स को मिलने वाली सैलरी से कहीं ज्यादा है. अमृता सिंह नाम की एक महिला ने ट्वीट कर इस नौकरी के विज्ञापन की तस्वीर शेयर की है जो एक मोमोज की दुकान के बाहर लगा हुआ है. हालांकि उन्होंने जगह का नाम नहीं बताया है. नौकरी के विज्ञापन पर बड़े-बड़े अक्षरों में हिंदी में लिखा हुआ है- एक हेल्पर व कारीगर की आवश्यकता है. वेतन 25000/-
विज्ञापन की तस्वीर के कैप्शन में अमृता ने लिखा कि यह मोमो दुकान इन दिनों किसी औसत भारती कॉलेज से ज्यादा पैकेज ऑफर कर रही है.
हेल्पर की सैलरी 25000
यह बात काफी हद तक सत्य है कि भारत में हजारों लाखों पढ़े लिखे युवाओं को 25000 रुपए रुपए महीने की सैलरी पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, ऐसे में एक मोमोज की दुकान पर हेल्पर की नौकरी के लिए 25000 की सैलरी का विज्ञापन लोगों को चौंका रहा है.
यूजर बोले- यह तो TCS से भी बढ़िया पैसे दे रहा है
कई लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर मजाक में कहा हम आवेदन करेंगे. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इतनी सैलरी के बावजूद काम बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि यह टीसीएस से भी बढ़िया पैसा दे रहा है. देश जानना चाहता है कि यह दुकान कहां है.