Viral Video: वैसे तो भाइयों के बीच बचपन में जितना प्यार होता है. ऐसा माना जाता है कि वो प्यार उम्र के साथ कम होने लगता है. हालांकि कई बार ये बात सही नही साबित होती. वैसे भी बड़े भाई को पिता का दर्जा दिया गया है क्योंकि वो उम्र में बड़े होने की वजह से सारी दुख परेशानी को पहले ही झेलकर अपने छोटे भाई को इससे दूर रखता है. और फिर जब कभी बाद दोनों एक दूसरे से मिलते हैं तो फिर वो 14 वर्ष वनवास करने के बाद जैसे भरत और राम का मिलन होता है ठीक वैसे ही दो भाइयों का मिलन इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है.
वैसे तो सोशल मीडिया पर भाइयों के कई वीडियो सामने आते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर लोग उसे अपने आप को जोड़कर देख पाते हैं जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर बड़ा भाई अपने सामान को चेक कराने के बाद उसे उठाने का वेट करता है कि तभी पीछे से उसका छोटा भाई जो कि लंबे समय से एक दूसरे से नहीं मिले हैं उसी दौरान पीछे आकर खड़े हो जाता है. छोटा भाई पहले अनजान बनने की कोशिश करके बड़े भाई को कंफ्यूज करता है और फिर जब उसका बड़ा भाई पहचान लेता है तो वो दोनों खुशी से गले लग जाते हैं.
इस वायरल वीडियो को @crazyclipsonly नाम के एक यूजर ने इसको एक्स पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उसने लिखा है कि एयर पोर्ट पर अपने भाई को 20 साल बाद देखकर बड़ा भाई आश्चर्य रह गया. वहीं इस वीडियो को अभी तक जहा 7 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देख अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाइयों का प्यार ऐसा ही खुबशूरत होता है. जैसा इस वीडियो में दिख रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि भाई एक दूसरे के पूरक होते हैं. वो जवानी और बुढ़ापा में बचपन के दिन को याद करते हैं.
Man surprises his brother who he hasn’t seen in 20 years at the airport pic.twitter.com/JDl4kS59U8
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) November 22, 2023