नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे और अपना सिर पकड़ लेंगे. एक बच्ची जो कि मैथ के सवालों को इतनी आसानी से बताती जा रही हैं कि ऐसा लग रहा है कि ये तो उसके बाएं हाथ का खेल है. बच्ची का दिमाग कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज दौड़ रहा है. वह हर सवालों के जवाब इतनी आसानी से दे रही है कि ऐसा लग रहा हैं कि उसके दिमाग में कैलकुलेटर फिट है. बच्ची बड़े-बड़े डिजिट चुटकियों में सॉल्व कर दे रही है तो चलिए पूरे वीडियो के बारे में जानते हैं-
यह एक भारतीय लडकी हैं जिन्होंने अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज गणितीय गणनाएं हल करके दुनिया को हैरान कर दिया है। गति पर ध्यान दें।*🤷🏻♂️🆚Amazing. pic.twitter.com/MWT5cQFzd0
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) August 24, 2023
बच्ची का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची गणित के सवालों को सुलझाती दिख रही हैं. वीडियो को भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, एसवाई कुरैशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें बच्ची पलक झपकते ही उत्तर दे दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुरैशी जी ने लिखा 'यह एक भारतीय लडकी हैं जिन्होंने अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज गणितीय गणनाएं हल करके दुनिया को हैरान कर दिया है. गति पर ध्यान दें.'
मानवीय क्षमता का कोई ओर छोर नहीं।
— Dharam Veer (@DharamVeerLive) August 24, 2023
Ye kaise hai ye konsa trika hai vedic math hai kya hai ye ?
— Sudhanshu Ranjan Pandey (@SudhRanjan31) August 24, 2023
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा अद्भुत अकल्पनीय. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मानवीय क्षमता का कोई ओर छोर नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा ये कैसे हो सकता है क्या यह वैदिक मैथ है क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा पर सरकार तो कहती है कि मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा पर ध्यान दो. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि मानव क्षमता की कोई सीमा नहीं होती है.