Watch: बहुत खतरनाक है ये ड्राइवर, 'एक तरफ पहाड़ दूजे ओर खाई', को पूरी तरह कर रहा फिट, इस खोफनाक Video देख रह जाएंगे दंग
Viral Video: इस दुनिया में बहुत से ऐसे हिम्मती लोग हैं जो अपनी जान पर खेल कर बहुत से कारनामें करते रहते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो जान बूझ कर भी अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इसी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.

Viral Video : इस दुनिया में बहुत से ऐसे हिम्मती लोग हैं जो अपनी जान पर खेल कर बहुत से कारनामें करते रहते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो जान बूझ कर भी अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इसी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार पहाड़ पर बने सड़के पर फंस जाती है.
सर्करी सड़क पर अटक गई गाड़ी
आप अगर पहाड़ी प्रदेशों में यात्रा किए होंगे तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होगी कि वहां की सड़के बहुत सी सर्करी सी होती हैं. एक तरह ऊच्चे-ऊच्चे पहाड़ होते हैं तो दूसरी ओर बड़ी बड़ी खाई होती है और बीच में पतली सी सड़क निकली हुई होती है. सोचिए उस स्थिति में अपनी कार निकलना कठीन होता है. लेकिन वायरल हो रहे इस शख्स ने अपनी कार को उसी सर्करी सड़क पर कार को मोड लिया. इसकी एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहाड़ पर बनी पतली से सड़क पर अपनी कार को मोड़ने लगता है. उस समय उस कार को देखने के बाद हर पल ही यही लगता है कि अब तो कार गई. लेकिन ड्राइवर की हिम्मत की दाद देनी होगी की वह अपनी जान जोखिम में डालकर कार को मोड़ लेता है.
यूजर बोले-इसी तरह लोगों को गवानी पड़ती है जान
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर @TheFigen_ नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक इसको 20 मिलियन लोग देख चुके हैं. साथ ही बहुत से लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह की हिम्मत दिखाने के चक्कर में कई बार जान भी गवांनी पड़ जाती है.