आपने सड़क पर चलते हुए कई गाडि़यां देखी होंगी. वो भी अलग-अलग रंगो की. लेकिन क्या आपने एक ही गाड़ी को अनेकों रंगो में देखा है? शायद नहीं देखा होगा! सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार गिरगिट की तरह अपना रंग बदलते दिख रही है.
सोशल मिडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी इस वीडियो को एक बार देखेंगे तो शायद आप भी दंग रह जाएं. क्योंकि कार एक हैं लेकिन रंग अनेक है. पता नहीं सच में ये कार रंग बदलती है या फिर इसके पीछे कोई लाइट की थ्योरी है.
12 सेकेंड के इस वीडियो में एक सफेद रंग की कार है. जो वीडियो के शुरू होने में तो सफेद दिखती है लेकिन जैसे यह वीडियो आगे बढ़ता है कार पीछे टर्न लेती है तो इसका कलर सफेद से ग्रे रंग का हो जाता है. पहले आप इस वीडियो को देखें. वीडियो देखने के बाद आप खुद ही हैरत में पड़ जाएंगे.
BMW's can now change colors pic.twitter.com/UpR04kZWfg
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) June 29, 2023
इस वीडियो में जो कार दिख रही है उसे बीएमडब्ल्यू कार बताया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस कार को लेकर बातें कर रहे हैं.
आपको बता दें कि एक प्रदर्शनी के दौरान BMW ने ये जानकारी दी थी कि कंपनी ने अपनी सभी नई iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है. इसका मतलब एक गाड़ी आपको कई रंगों में दिक सकती है.