menu-icon
India Daily

दिल्ली मेट्रो में चोर चुरा रहा था पर्स, चाचा ने मार-मार कर फुला दिया गाल, Video देख आप भी कहेंगे क्या है बवाल!

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर गदर काटते हुए वायरल हो रहा है. ये वीडियो नाचे-गाने का नहीं बल्कि एक चोरी की पिटाई का है. एक चोर शायद एक अंकल जी का पर्स चुराने की कोशिश कर रहा थे लेकिन पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद भाई साहब जो कुटाई हुई पूछिए ही मत. अंकल जी ने अपना पूरा फर्स्टेशन चोर पर ही निकाल दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Delhi Metro Viral Video: खबर दिल्ली मेट्रो से जुड़ी हुई है. मेट्रो में नाच-गाने के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं लेकिन अब एक चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आप भी कहेंगे भाई साहब ये क्या बवाल है. दरअसल, एक चोर दिल्ली मेट्रो में पर्स चुराने की कोशिश कर रहा था. उसकी ये कोशिश नाकाम रही. और फिर क्या एक चाचा जी थे उन्होंने मार-मार कर चोर का गाल फुला दिया.

चोर हाथ जोड़कर कहता रहा कि गलती हो गई छोड़ दीजिए लेकिन चाचा जी कहा मानने वाले थे वो दे दनादन दे रहे थे. क्या? थप्पड़. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय गर्दा उड़ा रहा है.

चाचा ने इस तरह मार-मार कर फुला दिए चोर के गाल

नीचे दिए गए वीडियो में देखिए चाचा किस तरह से थप्पड़ों से चोर को मार रहे हैं. चोर कह रहा है भाई साहब गलती हो गई है, माफ कर दीजिए लेकिन चाचा बैग टांगे हाथ और पैर दोनों से उसकी पिटाई कर रहे हैं.

यूजर बोले चाचा ने बीवी और ऑफिस का फ्रस्टेशन निकाल दिया

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अंकल ऑफिस गुस्सा, बीवी का गुस्सा इस चोर पर निकाल रहे हैं. वहीं, बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अंकल जी के विपक्ष में हैं. उनका कहना है कि अंकल जी उसे मार क्यों रहे हैं. उसने गलती की है तो उसे पुलिस के हवाले करें. ये कौन होते हैं इंसाफ करने वाले. 

Viral
Viral Comment

इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि अब दिल्ली मेट्रो में चोरी बंद हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो में चोरी बंद हो या न हो लेकिन आज जो शख्स चोरी करते हुए पकड़ा गया है वह जिंदगी में दोबारा कभी चोरी नहीं करेगा