menu-icon
India Daily

बच्चों के बीच हुआ झगड़ा, महिला ने 6 साल के बच्चों को पीटा, Video बना रहे पड़ोसी को मारा थप्पड़

इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में बोलती है कि मैं उसे जहां भी अकेला पाऊंगी, उसे थप्पड़ मारूंगी. अपने फोन पर घटना को रिकॉर्ड कर रही एक महिला महिला से पूछती है, तुम हमें बताओ, तुमने बच्चे को क्यों मारा? इसके बाद महिला उसे रिकॉर्ड कर रही महिला पर हमला करती है और उसे भी थप्पड़ मारती है, जिससे उसका फोन गिर जाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो बच्चों की बीच झगड़ा के बाद एक महिला ने बच्चे को पीट दिया.  एक महिला ने दूसरे के छह साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया. महिला ने बच्चे को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसका गाल लाल हो गया. 
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और एक ने अपनी मां को बुला लिया. महिला ने अपना आपा खो दिया और बच्चे के मुंह पर थप्पड़ मार दिया. जब बच्चे की मां और इलाके की अन्य महिलाओं ने महिला से इस बारे में पूछा तो उसने बच्चे को फिर से पीटने की धमकी दी.

इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में बोलती है कि मैं उसे जहां भी अकेला पाऊंगी, उसे थप्पड़ मारूंगी. अपने फोन पर घटना को रिकॉर्ड कर रही एक महिला महिला से पूछती है, "तुम हमें बताओ, तुमने बच्चे को क्यों मारा? इसके बाद महिला उसे रिकॉर्ड कर रही महिला पर हमला करती है और उसे भी थप्पड़ मारती है, जिससे उसका फोन गिर जाता है.

एक अन्य वीडियो में महिला व्यक्ति को गाली देते हुए दिखाई दे रही है और उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है, जबकि अन्य निवासी बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं. जिस बच्चे को थप्पड़ मारा गया था उसके पिता ने अब महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना पर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कहा है कि घटना गौर सिटी 2 में हुई. दो बच्चों के बीच विवाद हुआ, जिसके कारण उनकी माताओं के बीच विवाद हो गया. शिकायत दर्ज कर ली गई है, हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. कार्रवाई की जाएगी.