चलती बाइक पर पैंट में विस्फोट होने से फटे अंडकोष, गोल गप्पे बेचने वाले ने पाई-पाई जोड़कर खरीदा था सेकेंड हैंड मोबाइल फोन

Mobile Exploded in Pocket: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक के पैंट में मोबाइल फोन के फटने की वजह से उसके प्राइवेट पार्ट फट गए. इसके अलावा बाइक चलाते वक्त इस घटना के होने के कारण उसके सर पर भी चोट आई है.

Grok

Mobile Exploded in Pocket: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक अजीब घटना घटी. जिसमें एक व्यक्ति के जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया. उस समय वह व्यक्ति बाइक चला रहा था. ऐसे में अचानक फोन फटने की वजह से वो नीचे गिर गया, जिसके कारण उसके सर में गहरी चोट लग गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल के युवक को अस्पताल ले भर्ती कराया गया है. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवक अरविंद शहर में गोल गप्पे यानी पानी पुरानी का ठेला लगाता है. अपने दुकान के लिए सब्जी खरीदने बाजार गया था. बाजार से अपने गांव नैनावाड़ा की ओर लौट रहा था. इसी दौरान उदनखेड़ी के पास टोल प्लाजा के नजदीक यह घटना घटी.

पीड़ित का इलाज जारी 

मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि पैकेट में रखे मोबाइल के अचानक फंटने की वजह से गाड़ी चलाते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक काफी दूर तक घिसटाती हुई चली गई. हालांकि आसपास मौजूदा लोगों ने उसे तुरंत एंबुलेंस से सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू कर दिया गया. गिरने की वजह से उसके सर पर चोट आई है. वहीं फोन फटने की वजह से उसका अंडकोष फट गए. प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद को शाजापुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा पीड़ित का इलाज किया जा रहा है. 

सेकेंड हैंड फोन का खतरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद के भाई का कहना है कि उसने दूसरा काफी पैसे जोड़ कर सेकेंड हैंड फोन खरीदा था. घटना से पहले उसने अपने मोबाइल को पूरी रात चार्जिंग पर लगाया था. जिसके बाद सुबह में इसे जेब में लेकर मार्केट चला गया. इसी दौरान यह घटना घटी. एक्सपर्ट का कहना है कि आमतौर पर सेकेंड हैंड मोबाइल फोन की बैटरियां चाइनीज होती है. जो की कुछ समय के अंदर ही खराब हो जाती है. ऐसे फोन को कभी भी रात भर चार्ज में लगाकर ना छोड़ने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इसका फटने का खतरा ज्यादा होता है.