Viral Video: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने जाने बाद पहली बार काशी पहुंचे हैं. यहां पर वे किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर उन्होंने किसानों को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है. इस दौरान उनकी सभी शामिल होने एक व्यक्ति भगवान हनुमान का रूप रखकर आया. जिसको अंदर जाने से पहले सिक्योरिटी के लिए रोक लिया गया. इसके बाद उसकी गदा और सिर पर रखी कमल के फूल की संरचना को भी मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया.
उन्होंने चेहरे और शरीर को भगवान रंग से रंगकर रखा था. सिर पर कमल के फूल जैसी संरचना रखी हुई थी. सीने पर जय भारत उदय लिखकर नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई थी और सिर पर रखे कमल के फूल पर नमो-नमो, जय श्रीराम, बीजेपी आदि लिखा हुआ था. उनकी चेकिंग की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
At PM Modi’s event in Varanasi, ‘Lord Hanuman’ goes through a security check. pic.twitter.com/ZaAWfVf1IB
— Tanishq Punjabi (@tanishqq9) June 18, 2024
पीएम मोदी ने तीसरी बार सांसद बनाने के लिए काशी की जनता को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वहीं के अंदाज में बोलते हुए कहा कि ' बनारस आयल हई काशी के जनता के हमार प्रणाम'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी की वजह से मैं धन्य हो गया हूं. उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.