menu-icon
India Daily

पीएम मोदी की सभा में पहुंचे थे 'हनुमानजी', गदा की हो गई चेकिंग, वायरल हो रहा है वीडियो

Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आयोजित हो रही है. यहां वे किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सांसद बनाने के लिए काशी की जनता को धन्यवाद दिया. इस सभा में भगवान हनुमान की वेशभूषा आए एक व्यक्ति को सिक्योरिटी चेक में रोक लिया गया, इसके बाद उनकी मेटल डिटेक्टर के माध्यम से चेकिंग की गई. इसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral
Courtesy: social media

Viral Video: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने जाने बाद पहली बार काशी पहुंचे हैं. यहां पर वे किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर उन्होंने किसानों को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है. इस दौरान उनकी सभी शामिल होने एक व्यक्ति भगवान हनुमान का रूप रखकर आया. जिसको अंदर जाने से पहले सिक्योरिटी के लिए रोक लिया गया. इसके बाद उसकी गदा और सिर पर रखी कमल के फूल की संरचना को भी मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया. 

उन्होंने चेहरे और शरीर को भगवान रंग से रंगकर रखा था. सिर पर कमल के फूल जैसी संरचना रखी हुई थी. सीने पर जय भारत उदय लिखकर नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई थी और सिर पर रखे कमल के फूल पर नमो-नमो, जय श्रीराम, बीजेपी आदि लिखा हुआ था. उनकी चेकिंग की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

काशी को जनता को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने तीसरी बार सांसद बनाने के लिए काशी की जनता को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वहीं के अंदाज में बोलते हुए कहा कि '  बनारस आयल हई काशी के जनता के हमार प्रणाम'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी की वजह से मैं धन्य हो गया हूं. उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.