menu-icon
India Daily
share--v1

10 लीटर पानी पीता था शख्स, जानकारी के बाद पता चली ये अजीब जानकारी

पानी पीना तो सभी के लिए बहुत ही जरुरी है लेकिन कोई इंसान दिनभर में 10 लीटर पानी पी ले तो इसका क्या मतलब होगा.

auth-image
Suraj Tiwari
10 लीटर पानी पीता था शख्स, जानकारी के बाद पता चली ये अजीब जानकारी

नई दिल्ली : पानी पीना तो सभी के लिए बहुत ही जरुरी है लेकिन कोई इंसान दिनभर में 10 लीटर पानी पी ले तो इसका क्या मतलब होगा, खूब जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर भी नहीं पकड़ पा रहे थे. ज्यादा पानी पीने की वजह डॉक्टर को डायबिटीज लग रही थी लेकिन जांच के बाद डायबिटीज के रिपोर्ट यह निकली.

जानकर डॉक्टर रह गए हैरान

इंग्लैंड के जोनाथन प्लमर इस भंयकर प्यास की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने इसको लेकर डॉक्टर को भी बताया कि वह हर दिन 10 लीटर पानी पी जाते हैं. इस बात को सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. जिसके बाद अंदेशा के अनुसार डॉक्टरों ने डायबिटीज जांच कराने को कहा लेकिन रिपोर्ट ने सबको चौका दिया क्योंकि आम तौर पर यह समस्या डायबिटीज में ही देखी जाती है लेकिन जांच में डायबिटीज निकला ही नहीं.

प्यास की वजह निकली ब्रेन ट्यूमर

जोनाथन ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि डायबिटीज के जांच के कुछ समय बाद उसने अपने आंखों के जांच के लिए डॉक्टर के पास गया. जहां टेस्ट के बाद डॉक्टरों को मेरी आंख में एक गांठ मिली. जो जांच के बाद पता चला कि मेरी पिट्यूटरी ग्लैंड के पास एक ब्रेन ट्यूमर है साथ ही जांच के बाद ये भी पता चला की प्यास लगने का कारण यह ब्रेन ट्यूमर ही हैं. यह दिमाग में मटर के आकार का हिस्सा होता है जो प्यास की भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करता है. जोनाथन ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर की वजह से इसका सिस्टम ही सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. 

इसे भी पढ़ें-  अब बिना नंबर सेव किए whatsapp पर मैसेज भेज सकेंगे आप

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!