गुजरात के गांधीनगर में एक पति ने अपनी पत्नी को कार की बोनट पर बिठाकर घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला कार की बोनट पर बैठी दिख रही है और कार चल रही है. दरअसल मामला अफेयर का है. पत्नी ने अपने पति को एक दूसरी महिला के साथ कार में बैठा देख लिया था.
गुजरात के गांधीनगर में पति, पत्नी और वो का किस्सा. पति ने चढ़ा दी पत्नी पर कार. पत्नी कार रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गई. पति घसीटता रहा. गांधीनगर के महात्मा मंदिर के पास की है घटना. इसका वीडियो वायरल है.
महात्मा मंदिर के पास पति दूसरी लड़की के साथ रंगरेलिया मना रहा था तभी वहां पत्नी पहुंच गई. पत्नी को देखते ही पति की आंखे फ़टी की फटी रह गई. दूसरी लड़की के साथ कार में बैठे पति को देखकर महिला भड़क गई. पत्नी ने कार का दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन पति ने गेट लॉक कर लिया.
गुजरात के गांधीनगर में पति, पत्नी और वो का किस्सा. पति ने चढ़ा दी पत्नी पर कार. पत्नी कार रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गई. पति घसीटता रहा. गांधीनगर के महात्मा मंदिर के पास की है घटना. #Gujarat #Gandhinagar #ViralVideo #IndiaDailyLive @GujaratPolice pic.twitter.com/ZIHVWG9mBD
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 16, 2024
जब पति ने कार का दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी ने उस पर पत्थर फेंक दिया. पति ने दरवाजा खोलने की बजाय कार चला दी. लेकिन महिला समाने से नहीं हटी और कार की बोनट पर चढ़ गई. इसके बाद काफी देर तक कार ऐसे ही चलते रही.