आज हम आपको ब्रिटेन के एक ऐसे द्वीप के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमीर और प्रसिद्ध लोगों के बीच तो खासा मशहूर है लेकिन आम लोग अक्सर इसे नजर अंदाज कर देते हैं.
लंदन से मात्र 1 घंटे की दूरी पर स्थित इस द्वीप की चर्चा आज इसलिए हो रही है क्योंकि इस द्वीप को अब आप किराये पर भी ले सकते हैं. एसेक्स में चेम्सफोर्ड से यह द्वीप मात्र 10 मील की दूरी पर है. इस नायाब द्वीप की खूबसूरती देखते ही बनती है. एक बार इस द्वीप पर घूमने पर आप हमेशा के लिए इस द्वीप के दीवाने हो जाओगे.
चारों तरफ हरियाली, शुद्ध हवा और शांति
चारों तरफ हरियाली, शुद्ध हवा के साथ बैल्कवॉटर के मुहाने पर स्थित इस द्वीप पर ठहरने की भी सुविधा है. यहां आप अपनी सुविधा और पैसे के हिसाब से रहने के लिए कॉटेज, फ्लैट और घर भी किराये पर ले सकते हैं. नॉर्थे द्वीप से एक मील पूर्व में स्थित इस खूबसूरत द्वीप पर हमेशा ज्वार भाटा आते रहते हैं इसलिए इस द्वीप पर आने वाले सैलानी दिन के दौरान एक निश्चित समय के लिए वहां फंस भी सकते हैं या अक्सर फंस जाते हैं.
अगर आप नदी में चलने वाली टैक्सी से ट्रेवल करने की योजना बनाते हैं तो आप आसानी से मुख्य भूमि पर पहुंच सकते हैं. जीवन की भाग-दौड़ से परेशान लोग शांति का ऐहसास पाने के लिए अक्सर इस द्वीप पर आते हैं. यह द्वीप जैव विविधता से लबरेज है. यहां आपको एक विविध वाइल्ड लाइफ के साथ 3000 प्रकार के पेड़-पौधे मिल जाएंगे.
शोरगुल भरी जिंदगी से दूर पक्षियों की चहचहाहट
शोरगुल भरी जिंदगी से दूर आप इस द्वीप पर आकर पक्षियों की चहचहाहट और जानवरों की मन को प्रसन्न कर देने वाली आवाज सुन सकते हैं. अक्सर रात के समय में आपको ये आवाजें एकदम साफ सुनाई देती हैं. इसके अलावा द्वीप से टकराती समुद्री लहरों की आवाज भी आपका मन मोह लेती है.
यही नहीं इस द्वीप को लेकर सबसे रोचक बात ये है कि यहां दो रिकॉर्डिंग स्टूडियोज भी हैं जहां कई गानों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं. इन स्टूडियोज में प्रसिद्ध पॉप गानों के शुरुआती वर्जन सुने जा सकते हैं.
रिहाना, चार्ली XCX, द वीकेंड जैसे स्टार द्वीप पर रिकॉर्ड कर चुके हैं म्यूजिक
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना, चार्ली XCX, द वीकेंड, जेस्सी जे और टिनी टिम्फ इस द्वीप पर अपना म्यूजिक रिकॉर्ड कर चुके हैं. बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए ओसिया द्वीप एक बढ़िया वेन्यू स्थल है, कई टीवी शोज और फिल्मों में इस द्वीप को दिखाया गया है.
पिछले 20 सालों से निगेल फ्रीडा थे इस द्वीप के मालिक
पिछले 20 सालों से संगीतकार निगेल फ्रीडा (Music Producer Nigel Frieda) ने इस द्वीप को खरीद रखा था. 2012 से इस द्वीप को पार्टी वेन्यू और छुट्टी में घूमने-फिरने की जगह के तौर पर संचालित किया जा रहा है.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस ओसिया द्वीप का इस्तेमाल टारपीडो बेस के रूप में किया गया लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेश सेना की टुकड़ियां इस पर तैनात थीं.
कितना है एक रात का किराया
अगर आप इस द्वीप पर एक रात बिताना चाहते हैं तो आपको भारी भरकम रकम खर्च करनी होगी. यहां एक रात बिताने के लिए द्वीप का किराया 28,96,757 रुपए (35,000 यूरो) से शुरू होता है. समय और दिन के हिसाब से किराया कम या ज्यादा भी होता रहता है.
लंदन से इस द्वीप तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले लिवरपूल स्ट्री से चेम्सफोर्ड के लिए ट्रेन लेनी होगी. यह सफर करीब 50 मिनट का होगा. इसके बाद आप टैक्सी बुक कर इस द्वीप तक पहुंच सकते हैं.