नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया पर प्यार के किस्से सुनने को मिल जाते हैं. अनोखे अंदाज में लोग एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. आपको सोशल मीडिया पर प्रपोजल के तरह-तरह के वीडियो मिल जाएंगे. एक ऐसा ही वीडियो हमें भी सोशल मीडिया पर मिला है. अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो कहें वाह! इस वीडियो में एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता दिख रहा है.
ये कहानियां हम सुनते आए हैं कि अक्सर लड़के ही लड़कियों को प्रपोज करते हैं. इस वीडियो में भी कुछ वैसा ही दिखा. प्रपोज करने के लिए लोग अनोखी जगह की तलाश में रहते हैं जहां उन्हें कोई देख न पाए लेकिन इस वीडियो लड़के ने दुनिया के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर दिया. आप भी लड़के के प्यार के इजहार के तरीके को देखेंगे तो कहेंगे क्या बात है.
मॉल में किया प्रपोज
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का एक मॉल में खड़ा है. वह अपनी प्रेमिका को भीड़ के सामने प्रपोज कर रहा है. लड़का सफेद धारी दार शर्ट और काले पैंट में है. वहीं लड़की ने पिंक कलर की मिडी पहने हुए नजर आ रही है.
घुटनों पर बैठकर किया इजहार
मॉल में भीड़ के सामने अंगूठी लेकर घुटनों पर बैठ जाते हैं और लड़की से अपने प्यार का इजहार करता है. ये पल देखकर लड़की मुस्कुराते हुए उसके पास आती है. इसके बाद लड़का, लड़की को अंगूठी पहनता है और उसे गले से लगा लेता है. वास्तव में ये एक अनोखे तरह का प्रपोज था.
आप भी देखें वीडियो
pari_sachdeva नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. 17 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये वो लोग हैं जो शादी के 6 महीने बाद तलाक की फाइल दाखिल करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि लड़के को कोई कभी नहीं प्रपोज करता है.