menu-icon
India Daily

ट्रेन की पटरी के एक तरफ सिर, दूसरी तरफ धड़, खौफनाक हादसे का वीडियो देख रौंगटे खड़े हो जाएंगे

मुंबई के ठाणे से एक बेहद खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स ने रेलवे की पटरी पार करने के दौरान अपनी जान से हाथ धो बैठा. ये दृश्य इतना भयानक है कि जिसने भी देखा, उसने इसकी आत्मा को झकझोर के रख दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
THANE ACCIDENT
Courtesy: X

Thane Railway Station Track Accident: जब भी ट्रेन, बस या किसी भी यातायात साधन का उपयोग करते हैं, तो हमें बहुत सावधानी बरतनी होती है. कभी-कभी दीवार पर लिखी ये जानकारियां बड़े हादसे से बचा लेती हैं. लेकिन कई बार हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे हम बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला भी ऐसी ही एक लापरवाही से जुड़ा हुआ है.

मुंबई के ठाणे से एक बेहद खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स ने रेलवे की पटरी पार करने के दौरान अपनी जान से हाथ धो बैठा. ये दृश्य इतना भयानक है कि जिसने भी देखा, उसने इसकी आत्मा को झकझोर के रख दिया है.

यात्री के उड़े परखच्चे 

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि लोकल ट्रेन की पटरी पर दो लोग एक युवक के शव को स्ट्रेचर पर रख रहे हैं. तभी एक दूसरा शख्स मृतक के पैर के एक हिस्से को अपने हाथ में उठाए लाता दिख रहा है. इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

घटना मुंबई के ठाणे की बताई जा रही है, जहां सुबह-सुबह एक युवक घर से दफ्तर के लिए निकला था. उसे लेट हो रहा था, इसलिए उसने मुंबई लोकल के प्लेटफार्म को चलकर पार करने की कोशिश की. इस दौरान सामने से ट्रेन आ गई. ट्रेन की टक्कर से युवक के परखच्चे उड़ गए। युवक के शरीर का एक भाग इधर तो दूसरा भाग दूसरी पटरी के पास मिला. इस बीच रेलवे कर्मचारी उसके मृत शरीर के भाग को असेंबल करते दिखे.