menu-icon
India Daily

बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो भड़की ट्रांस महिला, 13 साल में 73 मर्दों से लिया बदला, हैरान कर देगी रिवेंज की ये कहानी

Thai Transwoman: 49 साल की ट्रांसजेंडर महिला ने 73 जापानी लोगों के साथ सात करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करी है. महिला का नाम उथाई नान्ताखान है. दरअसल, ट्रांसजेंडर महिला एक जापानी लड़के से बहुत प्यार करती थीं लेकिन उसने  धोखा दे दिया. इसके बाद महिला ने 73 जापानी लोगों से बदला लिया. पुलिस ने जांच करने के बाद महिला को गिरफ्तार किया और पूरा सच सामने आया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trans-Gender Woman Scam
Courtesy: Freepik

Trans-Gender Woman Scam: प्यार में धोखा मिलता है तो हर किसी का दिल टूटता है. कुछ लोग शांति से सब कुछ भूलकर नई जिंदगी शुरू करते हैं तो कुछ लोग इंतकाम लेना पसंद करते हैं. अपने प्यार में इंतकाम की कहानी जरूर सुनी होगी. लेकिन जो कहानी हम बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप जरूर चौंकाने जाएंगे. दरअसल, एक ट्रांस महिला को बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो उसने 73 जापानी लोगों के साथ बदला लिया. आइए इससे जुड़ी पूरी कहानी. 

ट्रांसजेंडर महिला उन मर्दों को निशाना बनाती है जो जापान से थाईलैंड पहुंचते थे. वह खुद को थाईलैंड निवासी बताकर मर्दों से कहती थी कि उसका पासपोर्ट गायब हो गया है. फिर वह अपने देश लौटने के लिए मदद मांगने लग जाती थी. इस तरह वह लोगों से बातचीत करके बातचीत बढ़ाती थी. थाईलैंड आए एक जापानी व्यक्ति ने शिकायत की एक ट्रांसजेंडर महिला ने धोखाधड़ी करके 15 मिलियन बाट (करीब तीन करोड़ रुपये) की ठगी की. 

जापानी शख्स से मांगे पैसे

36 साल के जापानी व्यक्ति की एमी नाम की ट्रांसजेंडर महिला की मुलाकात हुई थी. एमी मे खुदको हांगकांग की पर्यटक बताकर उसने कहा थी उसका पासपोर्ट और पर्स खो गया है. इसके बाद एमी ने जापानी शख्स की मदद से किराए पर होटल लेने के लिए पैसे मांगे थे. इसी दौरान फोन नंबर भी शेयर किया. फिर दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी. कई बार दोनों डेट पर भी गए. जापानी शख्स ने खूब पैसे खर्च किए और एमी ने कभी पैसे वापस नहीं किए. 

73 जापानी लोगों के साथ धोखा

इसे बाद जापानी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की को और मामले की जांच शुरू की.  जांच करने के बाद पूरा सच सामने आया. 49 साल की ट्रांस महिला को 4 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. ट्रांसजेंडर महिला का असली नाम उथाई नान्ताखान है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक जापानी लड़के से बहुत प्यार करती थीं लेकिन उसने उसे बहुत बड़ा धोखा दिया था. इसके बाद उथाई नान्ताखान महिला ने उसी तरह  जापानियों से ठगी करना शुरु किया और अब तक 73 जापानी लोगों के साथ सात करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुकी है.