menu-icon
India Daily

 गन्ने के जूस की मशीन में आया महिला का सिर, कुदरत के करिश्मे से मिली नई जिंदगी, वीडियो में देखें चमत्कार

पीड़ित महिला की पहचान जूस विक्रेता रजनी के रूप में हुई है. घटना के दौरान रजनी दर्द से चीख रही थीं, तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी आवाज सुनी और फौरन मशीन का तार खींचकर उसे बंद कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Telangana woman hair shaved after got stuck in sugarcane machine

महबूबाबाद के दोर्नाकल में एक जूस स्टॉल पर एक भयावह घटना उस वक्त घटी, जब एक महिला के बाल गन्ने के रस निकालने वाली मशीन में फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली काटकर उसकी जान बचाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का एक वीडियो, जिसमें महिला के बाल मशीन में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पीड़ित महिला की पहचान जूस विक्रेता रजनी के रूप में हुई है. घटना के दौरान रजनी दर्द से चीख रही थीं, तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी आवाज सुनी और फौरन मशीन का तार खींचकर उसे बंद कर दिया.

त्वरित कार्रवाई से बची जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश से हैं और आजीविका की तलाश में महबूबाबाद आई थीं. स्थानीय लोगों की त्वरित सूझबूझ ने एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. इस हादसे में रजनी के हाथ में मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए खम्मम अस्पताल ले जाया गया.

महिला विक्रेताओं की जोखिम भरी जिंदगी
यह घटना उन महिला विक्रेताओं की असुरक्षा को उजागर करती है, जो जूस बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाती हैं. एक छोटी सी गलती भी पलभर में जानलेवा बन सकती है. इस हादसे ने न सिर्फ सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, बल्कि उन लोगों की भी तारीफ की जा रही है, जिन्होंने समय रहते हस्तक्षेप किया. रजनी अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन यह घटना एक सबक है कि कार्यस्थल पर सावधानी कितनी जरूरी है.