बहू ने दिव्यांग ससुर को पहले मारे थप्पड़ फिर चप्पल से की पिटाई, पालतू कुत्ता बेबस होकर भौंकता रहा, दरिंदगी का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में व्हीलचेयर पर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसकी बहू ने चप्पल से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो देख आपका खून खौल सकता है.

Social Media

Viral Video: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो व्हीलचेयर पर बैठा हुआ था, को उसकी बहू ने थप्पड़ों और चप्पलों से बेरहमी से पीटा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घटना ने लोगों में आक्रोश भर दिया है, और इंटरनेट पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि साड़ी पहने महिला गुस्से में अपने ससुर के पास पहुंचती है. वह व्यक्ति जो घर के बाहर अपनी व्हीलचेयर पर बैठा था, अचानक महिला के गुस्से का शिकार हो जाता है. वीडियो में महिला पहले उसे थप्पड़ मारती है और फिर पास पड़ी चप्पल से बार-बार चेहरे पर वार करती है. बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन महिला की क्रूरता बढ़ती गई.

वफादार कुत्ते ने की बचाने की कोशिश, देखें Video

इस हिंसक घटना के दौरान परिवार का पालतू कुत्ता वहां पहुंचा. कुत्ता लगातार भौंकता रहा और महिला को रोकने की कोशिश करता दिखा. कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाते हुए स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन महिला के गुस्से पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने इस तरह का हिंसक कदम क्यों उठाया. घटना के दौरान महिला कुछ कहती हुई भी नजर आई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऑडियो न होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि बहस की वजह क्या थी.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बेहद नाराज हैं. नेटिज़न्स ने महिला की निंदा करते हुए स्थानीय पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने इस घटना को बुजुर्गों के प्रति हिंसा का घिनौना उदाहरण बताया.