Telangana Road Accident: तेलंगाना में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां पर एक बाइक सवार को डंफर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह घटना सूबे के नरसापुर चौराहे पर हुई, जिसमें बाइक सवार दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस क्षण ट्रक ने मोड़ पर दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और उसमें आग लग गई, वह मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. यह भयावह एक्सीडेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थुप्रान शहर के नरसापुर चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंफर ट्रक ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बाइक सवार गिर गया, जिसके बाद बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यह हादसा मेडाक जिले के इस चौराहे पर हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को चौंका दिया.
సీసీటీవీ ఫుటేజ్.. షాకింగ్ వీడియో
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) December 3, 2024
మెదక్ జిల్లా తూప్రాన్ పట్టణంలోని నర్సాపూర్ చౌరస్తా వద్ద బైక్ను ఢీకొట్టి పైనుండి వెళ్లిన టిప్పర్
ప్రమాదంలో బైక్ పూర్తిగా దగ్ధం.. బైక్పై ఉన్న దశరథ్కు తీవ్రగాయాలు, ఆసుపత్రికి తరలింపు pic.twitter.com/BmxkquuxpO
जानिए क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज, जिस पर 1 दिसंबर, 2024 की टाइमस्टैम्प है, हैदराबाद महानगर क्षेत्र के तुप्रान इलाके में स्थित नरसापुर चौराहे पर एक ट्रक को जाते हुए दिखाया गया है. इसमें बाइक को ट्रक से टकराकर कुचले जाने और उसके बाद उसमें आग लगने की घटना दर्ज की गई. जब ट्रक ने सड़क के चौराहे पर बाएं मुड़ने का प्रयास किया, तो बगल में चल रहे दोपहिया वाहन को टक्कर लग गई. एक्सीडेंट के दौरान बाइक सवार अपना संतुलन खोकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद बाइक में आग लग गई.
स्थानीय लोगों ने दशरथ को पहुंचाया अस्पताल
रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दशरथ को फौरन नदजीकी अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार दसारथ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारण उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.