menu-icon
India Daily

'काली हो जाउंगी बारात जाना है...' टीचर के गेट खुलवाने पर मासूम बच्ची ने दिया क्यूट जवाब, Video देख लोगों ने याद किया बचपन

सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्यूशन के दौरान गेट खोलने पर कहती है, 'काली हो जाऊंगी,' और टीचर से पूछती है, 'क्यों काली हो जाओगी?' बच्ची फिर नटखट अंदाज में जवाब देती है, 'अरे, मुझे बारात में जाना है' जिसे सुनकर टीचर मुस्कुराने लग जाते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cute Girl Viral Video
Courtesy: Twitter

Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अपनी मासूमियत और नटखट अंदाज की वजह से सभी का दिल छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची की मासूमियत और नटखट बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचाई है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे होते हैं. इस दौरान, एक बच्चा गेट खोलने के लिए कहता है. टीचर उस बच्ची से गेट खोलने को कहते हैं और बच्ची इस दौरान बेहद प्यारी और मासूमियत से कहती है, 'काली हो जाऊंगी.' टीचर थोड़े चौंकते हुए पूछते हैं, 'क्यों काली हो जाओगी?' बच्ची बेहद नटखट अंदाज में जवाब देती है, 'अरे, मुझे बारात में जाना है' बच्ची की बात सुनकर टीचर मुस्कुराने लगते हैं और फिर बताते हैं, 'अगर धूप लगेगी तो काली हो जाओगी'  इसके जवाब में बच्ची हां में सिर हिलाते हुए कहती है. फिर क्या था, टीचर तुरंत बच्ची से गेट बंद करने के लिए कहते हैं ताकि बच्ची की मासूम बातें और भी प्यारी लगें.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है, 'ये क्यूटी है.' वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची की मासूमियत और प्यारी बातों पर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कितनी प्यारी है, फेशियल भी करवा दो इसका बारात के लिए.' दूसरे यूजर ने कहा, 'ये मेरा बचपन है' जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी शेयर की हैं. बच्ची की मासूम बातों और प्यारे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.

दिल छू लेने वाला वीडियो 

टीचर की मुस्कान, बच्ची की नन्ही सी बात और उनके प्यारे से अंदाज ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है. बच्चे अपनी बातें नटखटपन के साथ इतनी सच्चाई से करते हैं कि वे हमें हंसी और प्यार के पल देते हैं. उनकी मासूम बातें दिल को छू जाती हैं और हमें यह एहसास दिलाती हैं कि सरलता और सच्चाई कितनी खूबसूरत होती है.