दुनिया में लोग एक औलाद के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. औलाद चाहने वाले दंपति कोई मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर नहीं छोड़ते हैं. अस्पतालों के चक्कर तक काटते हैं. वही औलाद अगर जान की दुश्मन बन जाए तो क्या हो. तमिलनाडु में एक कलियुगी बेटे ने ऐसा कांड किया है, जिसके बारे में जानकार आप भी यही कहेंगे कि काश, वह बेऔलाद ही रहता.
तमिलनाडु में एक शख्स ने अपने 63 साल के पिता की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि वह उसके अपने पिता के साथ एक संपत्ति को लेकर विवाद था. युवक ने अपने पिता को बहुत बुरी तरह से मारा था. पिता कुर्सी पर बैठा था और उसने उस पर जमकर लात-घूसे बरसाए. पुलिस को शक है कि बेटे की मार की वजह से पिता की जान चली गई.
तमिलनाडु के परंबलूर जिले के कृष्णपुरम में 16 फरवरी को बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह से पीटा था. सोशल मीडिया पर अब मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. के संतोष नाम के इस शख्स ने अपने पिता को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी जान चली गई.
TW: Violence
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) April 28, 2024
Sons beats father to death for property. This monster needs to be arrested ASAP
Age of the son named Santhosh is 40 years old and lived with his wife and had a dispute with his father Kulanthaivelu in Perambalur, Tamil Nadu over property!pic.twitter.com/d0OM0Nw0oO
यह सीसीटीवी फुटेज 25 अप्रैल को सामने आया और देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. बेटा अपने पिता को बुरी तरह से पीट रहा है, उसे घुटनों से मार रहा है. पिता कुर्सी पर बैठा है. मारपीट के बाद बुजुर्ग बेहोश हो गया था.
प्रॉपर्टी के लिए छीन ली जिंदगी
दावा किया जा रहा है कि बेटे ने अपने पिता से कहा था कि प्रॉपर्टी उसके नाम कर दे. पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. ऐसे आरोप लग रहे हैं कि बेटा अपने पिता के घर पेरांबलूर फरवरी में गया था. वहीं 18 फरवरी को उसने अपने पिता को पीटा था. मार-पीट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लंबे इलाज के बाद 18 फरवरी को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने क्या किया है?
पुलिस ने सेक्शन 323 और 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है. IPC की धारा 323 किसी को जख्मी करने, और धारा 324 किसी को हथियार से पीटने पर लगाई जाती है. आरोपी बेटे पर धारा 506 भी लगाई गई है, यह आपराधिक धमकी देने का भी मामला है. पुलिस केस की छानबीन कर रही है.