Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है. इन वीडियो को देख यूजर इतने खूश नजर आते हैं कि इसी आगे शेयर करने से अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. जैसा कि वायरल वीडियो में बच्चों ने कर दिखाया है. उन्होंने देसी जुगाड़ से कपड़ा धोने की मशीन बनाया है. जो गंदे कपड़े धुलने को ले लिए तैयार हो चुकी है.
वैसे तो अपना देश जुगाड़ के मामले में सबसे आगे माना जाता है. हर कोई यहां कोई न कोई अनोखा अविष्कार करते ही रहते हैं. ऐसी कई वीडियो आपको देखने को मिलती हो होगी. जो आगे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है. ऐसे ही देसी जुगाड़ के इस वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि कुछ लड़के स्कूल के ड्रेस में खड़े हैं वहीं साइकिल से एक डब्बा सेट किया गया है. एक लड़का उस डिब्बे में एक गंदा कपड़ा डालता है और फिर साइकिल के चेन से उसको पैडल से घुमाने लगता है. कुछ देर बाद वो लड़का डब्बे से कपड़ा निकलाता है. जो पूरी तरह साफ हो चुका होता है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेपफॉर्म इंस्टाग्राम शेयर किया गया है. इसको @storiesformemes नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिस वीडियो को लेकर लिखा है कि कितना टैलेंट छिपा है अपने देश में. वहीं इस वीडियो को देख कर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हमारा देश जुगाड़ ही देश है. यहां सब जुगाड़ के सहारे ही चल रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि आज कल के बच्चे भी देसी जुगाड़ जानने लगे हैं. आने वाले समय में यहीं कुछ बड़ा अविष्कार करेंगे.