बहुत फेमस हो रही है तड़के वाली चाय, देखें बनाने का मजेदार Video
Tadka Tea Viral Video : वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता हैं, हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिसको देखकर हम उसको बार-बार देखना चाहते हैं.

Tadka Tea Viral Video : वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता हैं, हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिसको देखकर हम उसको बार-बार देखना चाहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चाय बनाने की एक नए विधि के बारे में बताया जा रहा है.
इस तरह बनाई जाती है तड़का चाय
चाय तो आपने भी कई प्रकार की पी होगी. कोई अदरक-लाची वाली चाय पसंद करता है तो कोई नींबू-जीरा की. लेकिन आज के दौरान में कई नए वेराइटी की चाय मार्केट में बनने लगी है जिसको हर जानना और पीना जाहता है. जैसे तंदूरी चाय अभी चल ही रही थी कि अब तड़के वाली चाय भी मार्केट में आ गई है. जिसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. तड़का चाय के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने वाले दुकानदार ने सबसे पहले इसमें अमूल बटर डाला है. इसमें फिर दूध डाल कर उसमें गुलाब की पत्तियां डाली गई हैं और फिर इसमें चाय पत्ती डाली गई है. ऊपर से खास तरीके के बादाम भी कुट कर डाले गए हैं.
यूजर बोले- इसमें प्याज और टमाटर डालना बस बाकी रह गया
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अंकल बता रहे हैं कि वो बहुत दिनों से इस चाय को बेच रहे हैं पर इस चाय को खरीद कौन रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाकिए अंदाज में लिखा है कि इसमें बस प्याज और टमाटर डालना बाकी रह गया है.