Viral: आज के समय में डिमांड करते ही 10 मिनट में सप्लाई वाला माहौल है. यानी अगर आपको कुछ चाहिए और आपके पास पैसे हैं तो आप आसानी से खाने-पीने की चीज से लेकर रोजाना की जरूरत का हर एक सामान मात्र 10 मिनट में मंगा सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको किसी को कुछ दूरी पर सामान भेजना हो तो वह सामान भी आप कुछ ही मिनटों में उसे भेज सकते हैं. लेकिन कभी डिलीवरी एजेंट कस्टमर के साथ गंदी हरकत कर पड़ते हैं. कुछ ऐसी ही बेंगलुरु में एक 24 साल के लड़के के साथ डिलीवरी एजेंट ने किया. इसके बाद जब कस्टमर ने इसकी शिकायत की तो स्विगी ने एजेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया.
कस्टमर ने दावा किया है स्विगी के डिलीवरी एजेंट ने उसके साथ अनुचित व्यवहार करते हुए यौन टिप्पणी की. और पूछा कि क्या वह उसके प्राइवेट पार्ट के साथ खेल सकता है.
जैसी ही कस्टमर ने स्विगी के डिलीवरी एजेंट के मुह से यह शब्द सुने उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद कस्टमर ने तुरंत इस गंदे अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया. 24 साल के युवा लड़के ने रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए कहा कि "यह वाकई उत्पीड़न है और इसे कभी भी तारीफ के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए."
Swiggy delivery guy sexually harassed me, what should I do next?
byu/potential__wizie inbangalore
24 वर्षीय पीड़ित कस्टमर ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि वह अपने दोस्त के रूम पर था. और उसे अपने फ्लैमेट को चाभी भेजनी थी. उसने इसके लिए Swiggy Genie से चाभी भेजने के लिए बुकिंग की. बुकिंग के बाद जब स्विगी का एजेंट आया तो लड़के ने पैकेट दे दिया. इसके 10 सेकेंड बात स्विगी एजेंट वहीं खड़ा रहा और ओटीपी मांगने लगे.
लड़के ने आगे बताया, "मैंने फोन चेक किया लेकिन मुझे ओटीपी का कोई मैसेज नहीं आाय था. इसके बाद उसने 5 से 10 सेकेंड और इंतजार किया और सीधा पूंछता है कि क्या आपके प्राइवेट पार्ट के साथ खेल सकता है. इतना सुनते ही मैं सन्न रह गया और मैंने तुरंत न में सिर हिलाया. इसके बाद मैंने तुरंत अपना ऑर्डर वापस ले लिया.
इस घटना के बाद 24 वर्षीय पीड़ित लड़के ने इस बात की नाराजगी व्यक्त कि स्विगी ने किस तरह से उसकी शिकायत को हैंडल किया.
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह घर पर बैठे बच्चों के लिए बहुत डरावना है जो कभी-कभी हमारे लिए डिलीवरी प्राप्त करते हैं.