ज़िंदगी का खेल बड़ा अजीब है. एक पल में इंसान को आसमान की बुलंदियों पर ले जाता है, तो अगले ही पल उसे धरती पर ला पटकता है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के फ़िलेडेल्फ़िया शहर में, जहाँ एक सामान्य दिन अचानक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. यह कहानी है एक महिला की, जिसने चंद सेकेंड में बदक़िस्मती और ख़ुशक़िस्मती का अनोखा संगम देखा.
घटना का मंज़र
चंद सेकेंड में बदक़िस्मती और ख़ुशक़िस्मती एक साथ…
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 9, 2025
फ़िलेडेल्फ़िया में रेड लाइट पर एक SUV रूकी थी। भारी तने वाले एक सूखा पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। SUV केक की तरह कट गया… ख़ुदा के फ़ज़ल से महिला कार चालक सुरक्षित बाहर निकल आयी…
बदक़िस्मती कि कार गई 🤯
ख़ुशक़िस्मती की जान… pic.twitter.com/ivMQ78wva6
चमत्कार या नियति?
पेड़ के गिरते ही SUV का ऊपरी हिस्सा चाकू से कटे केक की तरह दो हिस्सों में बंट गया. देखने वाले सन्न रह गए. ऐसा लग रहा था कि कार में बैठा कोई भी शख़्स इस हादसे से बच नहीं सकता. लेकिन यहां किस्मत ने एक अनोखा रंग दिखाया. वह महिला, जो उस गाड़ी में थी, किसी चमत्कार की तरह सुरक्षित बाहर निकल आई. न तो उसे कोई गहरी चोट आई, न ही कोई बड़ा नुकसान. आसपास के लोग हैरान थे कि आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ.
ज़िंदगी का सबक
यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक और अनिश्चित है. एक पल में सब कुछ बदल सकता है. जो महिला उस सुबह घर से निकली थी, उसे शायद इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि उसका दिन ऐसा मोड़ लेगा. फिर भी, उसकी सलामती इस बात का सबूत है कि कभी-कभी ऊपर वाला भी इंसान को दूसरा मौका देता है. फ़िलेडेल्फ़िया का यह वाकया न सिर्फ़ एक ख़बर है, बल्कि एक सबक भी है. हमें हर पल की कद्र करनी चाहिए, क्योंकि अगला पल क्या लेकर आएगा, कोई नहीं जानता.