menu-icon
India Daily

चमत्कार होते हैं...पेड़ गिरने से बीच में से आधी फट गई SUV, मगर महिला ड्राइवर को नहीं आई खरोंच, वीडियो वायरल है

पेड़ के गिरते ही SUV का ऊपरी हिस्सा चाकू से कटे केक की तरह दो हिस्सों में बंट गया. देखने वाले सन्न रह गए. ऐसा लग रहा था कि कार में बैठा कोई भी शख़्स इस हादसे से बच नहीं सकता. लेकिन यहां किस्मत ने एक अनोखा रंग दिखाया. व

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
SUV split in half after tree falls on it in Philadelphia woman unhurt

ज़िंदगी का खेल बड़ा अजीब है. एक पल में इंसान को आसमान की बुलंदियों पर ले जाता है, तो अगले ही पल उसे धरती पर ला पटकता है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के फ़िलेडेल्फ़िया शहर में, जहाँ एक सामान्य दिन अचानक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. यह कहानी है एक महिला की, जिसने चंद सेकेंड में बदक़िस्मती और ख़ुशक़िस्मती का अनोखा संगम देखा.

घटना का मंज़र

फ़िलेडेल्फ़िया की एक व्यस्त सड़क पर सुबह का समय था. तभी अपनी एसयूवी कार से एक महिला आकर वहां रुकी, तभी सड़क के दूसरी ओर से एक भारी भरकम सूखा पेड़ उस महिला की एसयूवी पर जा गिरा. पेड़ गिरते ही एसयूवी दो भागों में बंट गई. वीडयो देखकर कोई भी कह सकता है कि इसमें बैठे हुए यात्रियों का कुचूमर बन गया होगा लेकिन थोड़ी ही देर में एसयूवी की महिला चालक कार से बाहर आ गई और वहां से आगे की ओर चलने लगी.  इस घटना में उसे केवल कुछ मामूली खरोंच आईं

 

चमत्कार या नियति?
पेड़ के गिरते ही SUV का ऊपरी हिस्सा चाकू से कटे केक की तरह दो हिस्सों में बंट गया. देखने वाले सन्न रह गए. ऐसा लग रहा था कि कार में बैठा कोई भी शख़्स इस हादसे से बच नहीं सकता. लेकिन यहां किस्मत ने एक अनोखा रंग दिखाया. वह महिला, जो उस गाड़ी में थी, किसी चमत्कार की तरह सुरक्षित बाहर निकल आई. न तो उसे कोई गहरी चोट आई, न ही कोई बड़ा नुकसान. आसपास के लोग हैरान थे कि आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ.

ज़िंदगी का सबक
यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक और अनिश्चित है. एक पल में सब कुछ बदल सकता है. जो महिला उस सुबह घर से निकली थी, उसे शायद इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि उसका दिन ऐसा मोड़ लेगा. फिर भी, उसकी सलामती इस बात का सबूत है कि कभी-कभी ऊपर वाला भी इंसान को दूसरा मौका देता है. फ़िलेडेल्फ़िया का यह वाकया न सिर्फ़ एक ख़बर है, बल्कि एक सबक भी है. हमें हर पल की कद्र करनी चाहिए, क्योंकि अगला पल क्या लेकर आएगा, कोई नहीं जानता.