Viral Video: भारत में शादियों में दहेज की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रहे हैं. दहेज के खिलाफ कानून होने के बाद भी लोग इस परंपरा को और बढ़ावा दे रहे हैं. दहेज में अकसर देखा जाता है कि शादी में लड़की का परिवार लड़के को दहेज देता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दहेज रुपी सामान में एक कार से लेकर चमचमाती हुई किचन के करीब-करीब सभी सामान के साथ कई और सामान है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @rose_k01 नामक यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है- दहेज का प्रदर्शन देखो. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7.5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर जमकर बहस भी छिड़ी हुई है.
Look at the dowry display pic.twitter.com/DxWSSw9aGc
— Rosy (@rose_k01) November 26, 2023
इस वीडियो पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये कोई लॉटरी का प्राइज सेटअप लग रहा है. कोई दहेज में इतना सामान क्यों दे रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि दहेज लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों परिवारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.