क्यों ट्रेंड में है सुरभि खातून का नाम, आखिर ऐसा क्या कर दिया जो नहीं हो रहा भरोसा

एयर होस्टेज सुरभि खातून को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. वह इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस थी. उसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर रखा था.

Imran Khan claims
Social Media

केरल में एक बड़े गोल्ड तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. एक एयर होस्टेज को सोने के साथ किन्नूर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वह इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस थी. खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने  मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 714 के केबिन क्रू को गिरफ्तार किया. तालाशी में सुरभि खातून नाम की एयर होस्टेस के पास लगभग 1 किली सोना बरमाद किया गया. 

कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून ने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर रखा था. पूछताछ के बाद, 26 वर्षीय सुरभि को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कल से ही सुरभि खातून सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. उसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. 

सुरभि पहली भी सोने की तस्करी में रही है शामिल

डीआरआई सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला है कि सुरभि पहली भी सोने की तस्करी के कई मामलों में शामिल रही है. डीआरआई केबिन क्रू से अभी और पूछताछ करेगी. डीआरआई के एक सूत्र के अनुसार, सुरभि ने कुछ ऐसे लोगों के नाम बताए हैं, जिन्होंने उसे तस्करी की गतिविधियों के लिए काम पर रखा था. उसे हर कंसाइनमेंट के लिए पैसे दिए जाते थे.

India Daily