केरल में एक बड़े गोल्ड तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. एक एयर होस्टेज को सोने के साथ किन्नूर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वह इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस थी. खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 714 के केबिन क्रू को गिरफ्तार किया. तालाशी में सुरभि खातून नाम की एयर होस्टेस के पास लगभग 1 किली सोना बरमाद किया गया.
कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून ने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर रखा था. पूछताछ के बाद, 26 वर्षीय सुरभि को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कल से ही सुरभि खातून सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. उसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.
सुरभि खातून....
— Manoj Kumar 🕉️🇮🇳 (@manoj_begu) June 1, 2024
सुंदर चेहरे पर मत जाइए भीतर का मंजर बहुत ही खौफनाक है...
ये हैं सुरभि खातून जरा इनका कारनामा तो देखिए#मस्कट से भारत के लिए #एयर_इंडिया ने भरी उड़ान
एयरहोस्टेस #सुरभि_खातून ने #मलाशय में छिपा रखी थी 1 किलो #सोना#केरल के #कन्नूर_एयरपोर्ट पर पकड़ी गई और इसके… pic.twitter.com/dLPjIyblvs
एक्स पर सुरभि खातून के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो उसकी तलाशी के दौरान की बताई जा रही है. हालांकि इंडिया डेली लाइव इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, खातून ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है.
गजब : प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ला रही थी एयर होस्टेस, तलाशी ली तो हैरान रह गए सुरक्षा अधिकारी
— Ramesh Barwar (@RameshBarwar17) June 1, 2024
डीआरआई कोचीन की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पकड़ी गई एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून बताया गया है, जो कोलकाता की रहने पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।। pic.twitter.com/ppqW5zKS1U
डीआरआई सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला है कि सुरभि पहली भी सोने की तस्करी के कई मामलों में शामिल रही है. डीआरआई केबिन क्रू से अभी और पूछताछ करेगी. डीआरआई के एक सूत्र के अनुसार, सुरभि ने कुछ ऐसे लोगों के नाम बताए हैं, जिन्होंने उसे तस्करी की गतिविधियों के लिए काम पर रखा था. उसे हर कंसाइनमेंट के लिए पैसे दिए जाते थे.