menu-icon
India Daily

Video: मोदी और मां हीराबेन की पेंटिंग में PM के ऑटोग्रॉफ पाकर छलक पड़े शख्स के आंसू, वीडियो हो रहा वायरल

PM Modi Viral Video Man breaks into tears: एक प्रशंसक के आंखों में आंसू देख पीएम मोदी अपनी गाड़ी रोकते हैं और सुरक्षा गार्ड से कहते हैं कि प्रशंसक के हाथ में जो स्केज है उसे दे. इसके बाद पीएम मोदी उस पर साइन करते है. यह सब देख प्रशंसक के आखों से आंसू निकल जाते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Surat Modi Heeraben painting man burst into tears after getting PM autograph Watch Video BJP
Courtesy: Social Media

PM Modi Viral Video Man breaks into tears: सूरत में पीएम मोदी को देखकर शख्स भावुक होता है. उसके हाथ में एक पेंटिंग होती है. पेंटिंग में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन और पीएम मोदी की तस्वीर बनी होती है. शख्स की इच्छा था की देश के प्रधानमंत्री इस पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दें. पीएम मोदी शख्स को देखकर गाड़ी रोकने को कहते हैं. उनकी गाड़ी रुकती है. सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड शख्स के हाथ से पेंटिंग लेकर पीएम मोदी को देता. पीएम मोदी उसपर साइन करते हैं. इसके साथ वह उसपर कुछ लिखते भी हैं. इस दौरान शख्स के आंखों से आंसुओं की धार निकल जाती है. यह दृश्य बहुत ही भावुक करने वाला था. यहां तक पीएम मोदी भी खुद भावुक हो गए थे. पीएम मोदी को देखकर भावुक हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. 

आप भी देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रशंसक भीड़ में खड़ा है और उसके हाथ में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी का स्केच है.  जब प्रधानमंत्री भीड़ के बीच से अपनी कार में खड़े होकर आगे बढ़ रहे थे, तो उन्होंने देखा कि प्रशंसक भावुक हो गया है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "PM मोदी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए एक भावना हैं. वीडियो में इस शख्स के दिल से जुड़े अनुभव को आप महसूस करें. पीएम मोदी से पेंटिंग पर हस्ताक्षर पाकर शख्स भावुक हो जाता है.