menu-icon
India Daily

हीरा व्यापारी ने 11,000 चमचमाते अमेरिकी हीरों से बनाया रतन टाटा का चित्र, लोग बोले- 'अद्भुत श्रद्धांजलि'

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 11,000 चमचमाते अमेरिकी हीरों से रतन टाटा की कलाकृति बनाई है. हीरों से चमचमती रतन टाटा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ratan tata
Courtesy: Instant Bollywood

Ratan Tata News: भारत के दिग्गज उद्योगपति और महादानी रतन टाटा बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा भले ही आज दुनिया छोड़कर चल गए हों लेकिन वे अपने पीछे दुनिया के लिए एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी. रतन टाटा की शख्सियत ही कुछ ऐसी थी कि उनकी मौत की खबर ने पूरे भारत को शोक में डुबो दिया. आज हर कोई रतन टाटा को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है. सूरत के एक हीरा व्यापारी ने रतन टाटा को बेहद अद्भुत तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

11,000 चमचमाते हीरों से बनाया रतन टाटा का चित्र

लाइव मिंट के अनुसार, सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 11,000 चमचमाते अमेरिकी हीरों से रतन टाटा की कलाकृति बनाई है. हीरों से चमचमती रतन टाटा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. Instant Bollywood द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस तस्वीर में लोगों के जीवन पर पड़ने वाले टाटा के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है.

जमकर आ रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वालों और इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ सी आ गई है. एक शख्स ने भावुक होते हुए लिखा, 'रतन टाटा एक बिजनेसमैन से बढ़कर थे. वह कई लोगों के लिए आशा की किरण थे.' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'यह श्रद्धांजलि वास्तव में उनकी विरासत की तरह ही एक कला का काम है.' एक तीसरे शख्स ने लिखा, 'उनकी विनम्रता और दूरदर्शिता ने पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनकी कमी गहराई से महसूस की जाएगी.'