'चुनाव है या महाभारत की लड़ाई...', विजय ने लॉन्च किया पार्टी का फ्लैग एंथम, असली नेता बन गए थलापति
फरवरी में ही एक्टर विजय ने तमिलगा वेत्तरी कझगम पार्टी को लॉन्च किया था. यह पार्टी साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है. सुपरस्टार विडय ने अपनी पार्टी का झंडा और चुनाव चिह्न लॉन्च कर दिया है. क्या है उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा, आइए समझते हैं.
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे बड़े सितारों में से एक विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेत्रि कझगम के चुनाव चिह्न को लॉन्च कर दिया है. विजय ने पार्टी के आधिकारिक गीत को भी लॉन्च किया है. अपनी सियासी पार्टी में एक्टर विजय को उम्मीद है कि वे अभिनय की तरह शानदार पारी खेलेंगे. उनकी पार्टी तमिल राष्ट्रवाद से प्रेरित नजर आ रही है.
एक्टर विजय ने अपनी पार्टी का झंडा लॉन्च करने के बाद कहा, 'हम हमेशा उन सेनानियों को नमन करेंगे, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपने जीवन का बलिदान दिया. अनगिनत सैनिक जिन्होंने तमिल भूमि से हमारे लोगों के अधिकारों के लिए अथक संघर्ष किया. मैं जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के नाम पर भेदभाव को दूर करूंगा.'
एक्टर विजय ने कहा है, 'मैं लोगों को जागरूक करूंगा . सभी के लिए समान अवसर और समान अधिकार के लिए कोशिश करूंगा. मैं पूरी गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं समानता के सिद्धांत को कायम रखूंगा.'
ये चुनावी लड़ाई है या महाभारत की?
विजय ने अपनी पार्टी के फ्लैग एंथम को इस तरह से लॉन्च किया है कि जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. महाभारत की तरह ट्रेलर लॉन्च किया गया है. जंग चल रही है, हाथियां सैनिकों को कुचल रही हैं, दो तरफ से हाथियां आती हैं और झंडारोहण करते हैं. इसके साथ बैकग्राउंड में धांसू म्युजिक बज रहा होता है. पूरे ट्रेलर में वे सबसे मिलते नजर आ रहे हैं, लोगों के कंधे पर हाथ रख रहे हैं और मसीहा की तरह नजर आ रहे हैं.
राजनीतिक पारी भी होगी सफल?
एक्टर विजय ने इसी साल फरवरी में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्रि कझगम लॉन्च की थी. वे 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी पार्टी ने किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का ऐलान अभी नहीं किया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्मों की तरह उन्हें राजनीति में भी सुपरस्टार बनने का मौका मिलता है या नहीं.