नई दिल्ली. आजकल हमें कई तरह की बाइक देखने को मिल जाती है. फिल्मों में एक से एक खतरनाक बाइक पर बैठकर हीरो स्टंट करते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. वीडियो में शायद आपने आग उगलत हुई बाइक देखी होगी. हमे उसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मिला है. इस वीडियो में एक बाइक दिख रही है, जिसके पहियों से आग के उबलते हुए अंगारे निकल रहे हैं. आग निकलती हुई बाइक पर सवार होकर एक शख्स सड़क पर निकल जाता है.
शख्स ने अपनी बाइक को पूरी तरह से घोस्ट राइडर बन दी है. मोटरसाइकिल के पहियों से आग निकल रही है लेकिन वह बेखौफ होकर सड़क पर एक्शन को अंजाम दे रहा है. उसे किसी भी चीज का डर नहीं लग रहा है. वह निडर होकर खुली सड़क पर बाइक दौड़ाते दिख रहा है. ये वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे. इससे खतरनाक शायद ही कोई बाइक राइडिंग करे.
पहले देख लें वीडियो
Bro’s the next ghost rider pic.twitter.com/BplvRdwuKw
— MadVids (@MadVidss) September 4, 2023
वीडियो में शख्स जिस तरह से स्टंट करते हुए दिख रहा है शायद ही आपने उस तरह का स्टंट पहले कभी देखा हो. इतना खतरनाक स्टंट वो भी आग फेंकती हुई बाइक पर बैठकर. वास्तव में यह एक यूनिक स्टंट है वो भी एक यूनिक बाइक के साथ.
MadVids नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में कैप्शन दिया गया है Bro’s the next ghost rider ( भाई ही अगला घोस्ट राइडर है). 13 सेकेंड के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो पर क्या कहना चाहेंगे कमेंट करके हमें बताएं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: लो जी एयरपोर्ट पर सबके सामने ही महबूबा को कर दिया प्रपोज, फिर जो हुआ.…