menu-icon
India Daily

स्टंट या मूर्खता? चलती ट्रेन में कुत्ते के साथ चढ़ने की कोशिश में हुआ बड़ा हादसा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक कुत्ता रेल की पटरी पर गिरता है, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है और वे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Viral
Courtesy: Social Media

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर स्टंट करने का जुनून लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है. लेकिन ये कोशिश खतरनाक मोड़ ले लेती है और कुत्ते की जान पर बन आती है.

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, पटरियों पर गिरा कुत्ता

बता दें कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति अपने कुत्ते को गोद में लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है. लेकिन वह असफल हो जाता है और कुत्ता सीधे पटरियों पर गिर जाता है. ये देखकर वहां खड़े लोग दहशत में आ जाते हैं और कुत्ते को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

वहीं वीडियो में कुछ यात्री आदमी को जोर-जोर से डांटते भी दिख रहे हैं, वहीं कुछ लोग तुरंत रेलवे स्टाफ को बुलाने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग ट्रेन को रुकवाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, जिससे यह साफ नहीं हो पाता कि कुत्ता सुरक्षित है या नहीं.

नेटिजन्स ने जताया गुस्सा, वीडियो पर आईं तीखी प्रतिक्रियाएं

बताते चले कि इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग गुस्से और चिंता से भरी प्रतिक्रियाएं देने लगे. इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स लगातार उस कुत्ते की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''हे भगवान! क्या कुत्ता बच गया? लोग इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं?'' दूसरे यूजर ने दुख जताते हुए कहा, ''इस वीडियो को देखने के बाद बहुत बुरा लग रहा है. उम्मीद है कि कुत्ता सुरक्षित होगा.'' तीसरे यूजर ने गुस्से में लिखा, "क्या हम इस आदमी को हत्यारा कह सकते हैं?'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''यह पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. उसे सजा मिलनी चाहिए!''

Viral Video
Viral Video Social Media