'डरावना', चटनी में जिंदा चूहा... इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पर उठने लगे सवाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक मेस का है जहां परोसे गए खाने में जिंदा चूहा तैरता हुआ पाया गया. जिसके बाद खाना खाने वाले छात्रों के होश उड़ गए. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मेस का है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. दरअसल वायरल हो रहा है यह वीडियो एक मेस का है जहां परोसे गए खाने में जिंदा चूहा तैरता नजर आ रहा है. जिसे देखकर खाना खाने वाले छात्रों के होश उड़ गए. एक ओर जहां चूहा को चटनी में इधर-उधर मंडराते देखकर स्टूडेंट्स गुस्से से बौखला गए. वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर हाइजीन को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. वायरल हो रहा यह वीडियो हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का बताया जा रहा है. जिसमें हॉस्टल की बड़ी लापरवाही को देखकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.
बता दें कि यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को हॉस्टल के मेस में ये खाना परोसा जा रहा था. जहां ये जिंदा चूहा पाया गया. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि चटनी से भरे बर्तन के अंदर जिंदा चूहा बाहर निकले की जद्दोजहद कर रहा है. कहा जा रहा है कि हॉस्टल के मेस में 8 जुलाई को खाने में चटनी परोसी जा रही थी तभी उस चटनी में जिंदा चूहा पाया गया. उसके बाद उन्हीं में से किसी ने वीडियो बना कर इसे वायरल कर दिया है. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर हॉस्टल की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
चटनी में पाया गया जिंदा चूहा
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'डरावना' तेलंगाना के हॉस्टल में एक बर्तन में चूहा मिला,