menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर बॉयज हॉस्टल ले आया बॉयफ्रेंड, गार्ड को हुआ शक, सब के सामने खोला तो बन गया मजाक

वीडियो में एक लड़की सूटकेस के अंदर दिख रही है, जबकि हॉस्टल के गार्ड उसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं. वहां मौजूद एक छात्र ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गार्ड और यूनिवर्सिटी प्रबंधन को कैसे पता चला कि सूटकेस के अंदर एक लड़की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

मसाला बॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को लड़कों के हॉस्टल में घुसाने की कोशिश की. यह घटना हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में हुई. हालांकि, उसे हॉस्टल के गार्ड ने पकड़ लिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक लड़की सूटकेस के अंदर दिख रही है, जबकि हॉस्टल के गार्ड उसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं. वहां मौजूद एक छात्र ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गार्ड और यूनिवर्सिटी प्रबंधन को कैसे पता चला कि सूटकेस के अंदर एक लड़की है. दरअसल बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर के अपने हास्टल में ला रहा था, लेकिन गार्ड ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. 

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि सूटकेस में फंसी लड़की उस लड़के की गर्लफ्रेंड है जिसका सूटकेस था. यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की उसी यूनिवर्सिटी की है या कोई बाहरी लड़की. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. नेटिज़ेंस ने पूरी घटना पर मज़ाकिया अंदाज़ में टिप्पणी की है. एक एक्स यूजर ने लिखा, इस बीच सूटकेस में बैठी लड़की और सूटकेस खोलते हुए फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे पीले शर्ट वाले लड़के को मीम मटेरियल हॉल ऑफ फेम में जाना चाहिए.