स्ट्रीट वेंडर ने बनाया 'Dry Fruit Momos', वायरल हुआ Video तो लोग बोले क्या 'जहर' है भाई
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ड्राई फ्रूट मोमोज बनाता दिख रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है. यूजर स्ट्रीट वेंडर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर स्ट्रीट वेंडर का एख वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्ट्रीट वेंडर एक फूड व्लॉगर के कहने पर ड्राई फ्रूट मोमो बनाता हुआ दिख रहा है. व्लॉगर ने बकायदा मोमो बनाने का वीडियो सोशल मीडिया रप शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया की जनता स्ट्रीट वेंडर के कारीगरी की तारीफ कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देंखेंगे तो जरूर कहेंगे कि आखिर कहां से भाई साहब ने ये कला सीखी है.
वीडियो की शुरुआत व्लॉगर से होती है. व्लॉगर अपने साथ बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स से भरी प्लेट लेकर - वेंडर से पूछता है कि क्या वह इससे मोमोज बना सकता है? इसके जवाब में वेंडर उसे सबसे अच्छे मोमो बनाने का आश्वासन देता है. फिर क्या आगे की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वेंडर ने दिखाई अपनी कारीगरी और हो गया वायरल
व्लॉगर के कहने के बाद वेंडर ने मोमो बनाना शुरू कर दिया. उसने पैन में मक्खन पिघलाकर सभी ड्राई फ्रूट्स को भूना. इसेक बाद कटा हुआ प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर कुछ सेकंड के लिए उसे भूना. फिर इसमें बड़ी मात्रा में मेयोनेज़ और लिक्विड चीज़ मिलाता है. इसके बाद वेंडर पैन में तैयार हुई ग्रेवी में ग्रेवी में क्रीम और अजवायन मिलाता है और आखिर में इसमें तले हुए मोमोज मिक्स कर देता है.