menu-icon
India Daily

आवारा कुत्ते इंसानों के लिए बने यमराज, ये 4 वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह!

Dog Terror Viral Video: इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सीरीज वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गली के आवारा कुत्तों लोगों पर हमला कर रहे हैं. ये चार वीडियो देखकर हर कोई कांपने लग गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dog Terror Viral Video
Courtesy: Twitter

Dog Terror Viral Video: सोशल मीडिया पर आवारा कुत्तों के हमले से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कई कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे होते हैं. ये वायरल वीडियो  इतने खौफनाक है कि देखकर लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अब कई लोग रात के समय अकेले निकलने से डरने भी लगे हैं. 

इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सीरीज वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गली के आवारा कुत्तों लोगों पर हमला कर रहे हैं. इस वीडियो को @@ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है. क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गली के आवारा कुत्तों ने छात्र का पीछा करना शुरू कर दिया. केरल के त्रिशूर में एक छात्र साइकिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. देखिए अलग-अलग जिला एवं अलग-अलग राज्य के आवारा कुत्तों का लोगों पर हमले किए जाने के बेहद खौफनाक वायरल वीडियो .'

आवारा कुत्तों का आतंक

एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल चला रहा होता है और अचानक उसके पीछे दो कुत्ते दौड़ने लगते हैं. ऐसे में बच्चा साइकिल तेजी से चलाने लगता है जिसके कारण वह जमीन पर गिर जाता है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक बच्चा घर से स्कूल के लिए निकलता है और दूसरे गली में जाते ही कुत्ते उसके पीछे पड़ जाते हैं. फिर वह तेजी से दौड़कर घर के तरफ जाता है. तीसरे क्लिप में दिख रहा है कि रात के समय एक कुत्ते एक महिला पर हमला करते हैं और उसे घसीट कर नोंचने लग जाते हैं. इसके अलावा, आखिरी वीडियो में पालतू कुत्ता साइकिल पर बैठी एक छोटी बच्ची पर हमला करता है. 

कैसे करें बचाव?

ये चार वीडियो देखकर हर कोई कांपने लग गया है. ऐसे में कई आवारा कुत्तों से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. कभी भी भागने की गलती नहीं करनी चाहिए. इसकी बजाय कुत्ते पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे और शांत तरीके से वहां से हटें. कुत्ते की आंखों में सीधे देखने से वह इसे खतरा समझ सकता है.  उनके पास से गुजरते समय अपने और कुत्ते के बीच कोई बाधा (जैसे बैग, छड़ी आदि) रखने की कोशिश करें
 


ad