Dog Terror Viral Video: सोशल मीडिया पर आवारा कुत्तों के हमले से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कई कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे होते हैं. ये वायरल वीडियो इतने खौफनाक है कि देखकर लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अब कई लोग रात के समय अकेले निकलने से डरने भी लगे हैं.
इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सीरीज वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गली के आवारा कुत्तों लोगों पर हमला कर रहे हैं. इस वीडियो को @@ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है. क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गली के आवारा कुत्तों ने छात्र का पीछा करना शुरू कर दिया. केरल के त्रिशूर में एक छात्र साइकिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. देखिए अलग-अलग जिला एवं अलग-अलग राज्य के आवारा कुत्तों का लोगों पर हमले किए जाने के बेहद खौफनाक वायरल वीडियो .'
गली के आवारा कुत्तों ने छात्र का पीछा करना शुरू कर दिया !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 14, 2024
केरल के त्रिशूर में एक छात्र साइकिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया !!
देखिए अलग-अलग जिला एवं अलग-अलग राज्य के आवारा कुत्तों का लोगों पर हमले किए जाने के बेहद खौफनाक वायरल वीडियो !! #ViralVideo #ShockingVideo pic.twitter.com/U04NQkTZVz
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल चला रहा होता है और अचानक उसके पीछे दो कुत्ते दौड़ने लगते हैं. ऐसे में बच्चा साइकिल तेजी से चलाने लगता है जिसके कारण वह जमीन पर गिर जाता है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक बच्चा घर से स्कूल के लिए निकलता है और दूसरे गली में जाते ही कुत्ते उसके पीछे पड़ जाते हैं. फिर वह तेजी से दौड़कर घर के तरफ जाता है. तीसरे क्लिप में दिख रहा है कि रात के समय एक कुत्ते एक महिला पर हमला करते हैं और उसे घसीट कर नोंचने लग जाते हैं. इसके अलावा, आखिरी वीडियो में पालतू कुत्ता साइकिल पर बैठी एक छोटी बच्ची पर हमला करता है.
ये चार वीडियो देखकर हर कोई कांपने लग गया है. ऐसे में कई आवारा कुत्तों से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. कभी भी भागने की गलती नहीं करनी चाहिए. इसकी बजाय कुत्ते पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे और शांत तरीके से वहां से हटें. कुत्ते की आंखों में सीधे देखने से वह इसे खतरा समझ सकता है. उनके पास से गुजरते समय अपने और कुत्ते के बीच कोई बाधा (जैसे बैग, छड़ी आदि) रखने की कोशिश करें