हरिद्वार में आवारा कुतों को खौफ बढ़ता जा रहा है. शहर के कई इलाकों में कुत्तों का खौफ है. हरिद्वार के शहर ज्वालापुर में आवारा कुत्तो ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला अकेली थी और कुई कुतों ने उसे काटा. घटाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर एकाएक चार-पांच कुत्ते अटैक कर देते हैं. बचने के लिए महिला भागती है पर वह बच नहीं पाती. आवारा कुत्ते महिला का बुरी तरह काटते रहते हैं. तभी सामने के घर से एक शख्स निकलता है और कुत्तों को भगाता है.
हरिद्वार के शहर ज्वालापुर में आवारा कुत्तो ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया ओर महिला घायल हो गई। pic.twitter.com/kVvc6sy0F2
— bhUpi Panwar (@askbhupi) March 24, 2025
शहर में ऐसी घटना बढ़ती जा रही है. आए दिन कुत्ते के काटने का मामला सामने आ रहा है. आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी उठाई गई है.