सर्जरी से बढ़वाए थे ब्रेस्ट ताकि पति न छोड़े, फिर भी कर डाला खौफनाक काम, डरा देगी इस महिला की आपबीती
Breast Surgery: आज के समय में अपने पति और बॉयफ्रेंड को आकर्षित करने के लिए महिलाएं ब्रेस्ट सर्जरी करवाती है. बहुत से महिलाओं में इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं.
Breast Surgery: आज के समय में महिलाओं को तरह की तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं से इतर कुछ महिलाएं अपने छोटे स्तन को लेकर बहुत चिंतित रहती है. उन्हें डर होता है कि कहीं छोटे स्तन के चलते उनके पति उन्हें छोड़ न दे. इसी डर के चलते बहुत सी महिलाएं सर्जरी करवाकर अपने स्तन को बड़ा करा लेती है. लेकिन बात इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी इंग्लैंड की रहने वाली इओनेला अर्देलीन की है. वो एक CCTV ऑपरेटर हैं. उन्हें डर था कि उनके छोटे स्तन की वजह से कहीं उनके पति उन्हें छोड़ न दे तो उन्होंने अपने स्तन की सर्जरी करवा ली. इसके बाद जो हुआ उसकी कहानी उन्हीं की जुबानी में आपको बताते हैं.
इओनेला अर्देलीन बताती हैं - मैं सिर्फ 33 साल की थी लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि मै 85 साल की हो चुकी हैं. इसके पीछे का कारण स्तन की सर्जरी थी. मुझे ऐसा फील होता था कि मेरी स्तन की सर्जरी करके जो प्रत्यारोपित किया गया है वो मुझे मारना चाह रही है.
80 हजार महिलाएं कराती हैं ब्रेस्ट इंप्लांट
इंग्लैंड में हर साल लगभग 80 हजार महिलाएं ब्रेस्ट सर्जरी के जरिए अपने स्तन को बढ़ाती हैं. इसे वहां कॉसमैटिक सर्जरी के रूप में वहां देखा जाता है. इस सर्जरी से गुजरने के बाद महिलाओं को बड़े स्तन तो मिल जाते हैं लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने लगता है.
बहुत से लोगों ने ब्रेस्ट इंप्लांट बीमारी के बारे में सुना ही नहीं होगा. अभी इस बीमारी पर इतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रेन फॉग, तनाव, और ज्वाइंट पेन जैसे लक्षण अगर आपकी बॉडी में दिखते हैं और आपने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है तो समझ लीजिए कि इसके दुष्परिणाम की चपेट में आ चुकी हैं.
इओनेला ने भी कराई थी ब्रेस्ट सर्जरी
वर्तमान में 37 साल की हो चुकी इओनेला अर्देलीन बताती हैं कि जब उनके स्तन का साइज 34बी थी तो वह हमेशा संकोच में रहती थीं. इस बात से वह बहुत ही परेशान हो चुकी थी. साल 2015 में उनकी मुलाकात 40 साल के व्लाटको से मिली थी. वह वेयरहाउस ऑपरेटर थे. अर्देलीन सीसीटीवी ऑपरेटर हैं. अर्देलीन को लगता था कि कहीं बड़े स्तन वाली औरत के लिए उसका पति व्लाटको उसे छोड़ न दे.
उन्होंने बताया - मैं जैसी भी थी मेरी पति उससे बहुत खुश थे. उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मैं सोचूं कि वह मुझसे दूर जा रहे हैं. लेकिन मेरे साथ पूर्व में ऐसा हो चुका था. मेरे एक्स के मुझे धोखा दिया था. इसलिए मुझे ब्रेस्ट सर्जरी कराने का आइडिया आया.
अर्देलीन ने आगे बताया- मेरे पति ने मुझसे कहा कि अगर मैं अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए स्तन प्रत्यारोपण करवाना चाहती हूं तो वो मेरा साथ देंगे.
मई 2016 में अर्देलीन ने 50 हजार पाउंड (लगभग 5 लाख 30 हजार रुपये) खर्च किए. स्तन प्रत्यारोपित करवाने के लिए उन्हें करीब 105 मिनट के प्रोसीजर से गुजरना पड़ा.
ब्रेस्ट सर्जरी के बाद बड़े स्तन पाकर अर्देलीन बहुत खुश थी. हालांकि, दौड़ते वक्त वो थोड़ा असहज महसूस करती थी. लेकिन इसके अलावा उन्हें और भी कोई दुष्परिणाम नहीं देखने को मिला.
कुछ दिनों के बाद अर्देलीन को सिर दर्द की समस्या से लेकिन तरह-तरह की समस्याएं होने लगीं. साल 2019 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म के बाद वो बहुत कमजोर महसूस करने लगी थी. जब उनका बेटा कुछ महीनों का था तो उस समय सोते वक्त मेरा जी मिचलाता था और मुझे बेहोशी महसूस होती थी.
एक रात अर्देलीन की छाती में तेज जलन हुई. उनके अंदर एनर्जी बची ही नहीं थी. उन्होंने किसी तरह पूरी रात काटी. कुछ ही दिनों में उनके साथ और भी समस्याएं होने लगी. वो ब्रेन फॉग का शिकार होने लगीं. उनकी याददाश्त कमजोर होने लगी. वो डॉक्टर की अपॉइंटमेंट भूलने लगीं. वो छोटे-छोटे सम नहीं कर पाती थी.
बॉडी पेन के साथ झड़ने लगे बाल
जल्द ही उनके बाल झड़ने लगें. उनके बॉडी में पेन होने लगा. उनके दाहिने पैर दाहिने कलाई में अजीब दर्द होने लगा. आई पेन से लेकर बॉडी के अलग-अलग पार्ट में उन्हें पेन हो रहा था.
उन्होंने बताया- मैंने सोचा कि यह प्रसव के बाद के होने वाले मामले लक्षण होंगे लेकिन ऐसा नहीं था. मैं कई बार जनरल प्रैक्टिशनर के पास गई. मैंने उन्हें अपनी समस्याएं बताई लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला. मुझे ऐसा लग रहा था मैं मर जाउंगी. मेरे पास कोई उचित कारण नहीं था जिसे मैं एक्सप्लेन कर पाती.
इओनेला अर्देलीन ने अपने पति का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब वो काम पर नहीं जाते थे वो बच्चे का ख्याल रखते थे. वो मुझे अच्छा फील कराना चाहते थे.
शिथिल हो गए स्तन
साल 2021 में इओनेला अर्देलीन ने नोटिस किया कि उनके प्रत्यारोपित स्तन बहुत शिथिल हो गए हैं. उनमें जान ही नहीं है. तब उन्होंने इंप्लांट ब्रेस्ट को बदलवाने की कोशिश आसपास क्लीनिक या हॉस्पिटल की खोज की.
उन्होंने बताया- मुझे लग रहा था कि ब्रेस्ट इंप्लांट के सभी लक्षण मुझमें दिख रहे थे. मैं फिर से अपने डॉक्टर के पास गई. उन्होंने मुझे ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी. ब्लड टेस्ट का रिजल्ट नॉर्मल आया. लेकिन इसी बीच मैं लगातार इंप्लांट ब्रेस्ट को रिमूव कराने के लिए खोजबीन करती रही. यह आखिरी बार था जब मैं अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करने जा रही थी.
2022 में हटवा दिए प्रत्यारोपित स्तन
साल 2022 में इओनेला अर्देलीन ने अपनी इंप्लांटेड ब्रेस्ट को हटाने के लिए 10 हजार पौंड (10,58,206 रुपये) खर्च किए. ऑपरेशन के जरिए उन्होंने अपनी प्रत्यारोपित स्तन को हटवा दिया. उनकी सर्जरी में करीब 5 घंटे का समय लगा. उनके स्तन को छोटा किया गया और उसे थोड़ा ऊपर किया गया.
ओनेला अर्देलीन ने बताया कि इंप्लांटेड सर्जरी हटाने के बाद वो बहुत अच्छा फील कर रही हैं. उन्होंने बताया कि दोबारा ऑपरेशन कराने के बाद अब उन्हें किसी भी तरह का दर्द नहीं होता. अब वो मजबूत हो गई हैं.
उन्हें डर था कि कहीं उनका बेटा उनके ब्रेस्ट इंप्लांट से प्रभावित न हो. वो अपने बच्चे को अपना दूध पिलाया करती थी. ऐसे में उनका डर जायज भी था.
क्या कहता है शोध
ब्रेस्ट इंप्लांट को लेकर बहुत सारी शोध में ये कहा गया है कि ये सेफ है लेकिन कुछ ऐसे भी वैज्ञानिक हैं जिन्होंने इस असामान्य बताया है.
ओनेला अर्देलीन ने बताया कि ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट ने उनके जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया था. उनके बच्चे के साथ साथ उनकी अच्छी यादों को वो कैद नहीं कर पाईं.