menu-icon
India Daily

प्रेमानंद महाराज का लग्जरी पोर्शे कार का मजा लेने का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया में आलोचना करने वालों से भिड़े 'भक्त'

सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर यूजर्स में बहस छिड़ गई है. दरअसल, वीडियो में प्रेमानंद महाराज एक काले रंग की पोर्शे कार में बैठे नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
premanand maharaj
Courtesy: x

Spiritual Guru Premananda Maharaj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज एक शानदार काले रंग की पोर्शे कार में सवार नजर आ रहे हैं. वीडियो में गुरु सड़क किनारे खड़े अपने अनुयायियों की भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

ये वीडियो 4 अप्रैल का बताया जा रहा है. जो अब तक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है. इसमें प्रेमानंद महाराज को लग्जरी कार की सवारी करते देखा गया, जबकि उनके सहयोगी और पुलिसकर्मी कार के साथ-साथ चल रहे हैं ताकि कोई रुकावट न आए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वीडियो कहां और कब रिकॉर्ड किया गया. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि भी नहीं हो पाई है. 

भक्तों ने दी सफाई

प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर उनका बचाव करते हुए दिखे.  एक भक्त ने लिखा, “यह उनकी पोर्शे नहीं है, बल्कि उनके अनुयायियों में से एक पोर्शे है जो उन्हें लिफ्ट दे रहा है.' एक अन्य अनुयायी ने कहा, “वह कार प्रेमानंद जी की नहीं है. भक्त सिर्फ़ उन्हें बैठने के लिए अपनी कार देते हैं. नंबर प्लेट की जांच करें साथ ही कार हर दिन बदलती है.' भक्तों ने जोर देकर कहा कि गुरु सादगी और सकारात्मकता की अपनी शिक्षाओं के अनुरूप जीवन जीते है.