Spiritual Guru Premananda Maharaj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज एक शानदार काले रंग की पोर्शे कार में सवार नजर आ रहे हैं. वीडियो में गुरु सड़क किनारे खड़े अपने अनुयायियों की भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये वीडियो 4 अप्रैल का बताया जा रहा है. जो अब तक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है. इसमें प्रेमानंद महाराज को लग्जरी कार की सवारी करते देखा गया, जबकि उनके सहयोगी और पुलिसकर्मी कार के साथ-साथ चल रहे हैं ताकि कोई रुकावट न आए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वीडियो कहां और कब रिकॉर्ड किया गया. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि भी नहीं हो पाई है.
Porsche for babas and maharajas. People in India don't really understand Marx. pic.twitter.com/pNYzGPWqct
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) April 11, 2025
भक्तों ने दी सफाई
प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर उनका बचाव करते हुए दिखे. एक भक्त ने लिखा, “यह उनकी पोर्शे नहीं है, बल्कि उनके अनुयायियों में से एक पोर्शे है जो उन्हें लिफ्ट दे रहा है.' एक अन्य अनुयायी ने कहा, “वह कार प्रेमानंद जी की नहीं है. भक्त सिर्फ़ उन्हें बैठने के लिए अपनी कार देते हैं. नंबर प्लेट की जांच करें साथ ही कार हर दिन बदलती है.' भक्तों ने जोर देकर कहा कि गुरु सादगी और सकारात्मकता की अपनी शिक्षाओं के अनुरूप जीवन जीते है.