महाराष्ट्र के पुणे शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुणे के वाकड इलाके में मुंबई-पुणे हाइवे पर एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तेज रफ्तार कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि, यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना को एक अन्य कार के डैश कैम में रिकॉर्ड किया गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक काले रंग की सेडान कार, जो तेज रफ्तार से चल रही थी, वाकड स्थित टिप-टॉप इंटरनेशनल होटल के पास दोपहिया से टकरा गई. वहीं, गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकर और उसके साथ बैठी सवारी कई फिट दूर जा गिरे.
Two Injured After Speeding Car Hits Bike on Mumbai-Pune Highway; Video Goes Viral
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) February 24, 2025
#Pune #Accident #ViralVideo #Viral pic.twitter.com/Nxbz3gUteh
घायलों को जल्दी ही अस्पताल भेजा गया
वहीं, इस हादसे के बाद, घायल व्यक्ति उठकर डिवाइडर पर जाकर रुके, जबकि आसपास के लोग उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए एकत्र हो गए. ऐसे में जल्द ही दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच-पड़ताल हुई शुरू
इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हिनजवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अब इस हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने सेडान ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराने के लिए सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.