बाप रे बाप…महीने के इतने करोड़ रुपये कमाती है यह एडल्ट एक्ट्रेस, स्क्रीनशॉट देख अच्छे-अच्छे अमीरों के छूटे पसीने
Sophie Rain Adult Star Income: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफी रेन ने अपनी सालाना कमाई का स्क्रीनशॉट शेयर दूनियाभर के लोगों को चौंका दिया है. जिसके बाद सोफी रेन की इनकम की तुलना बोस्टन सेल्टिक्स के खिलाड़ी जेसन टैटम की सालाना सैलरी से की गई.
Sophie Rain Adult Star Income: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सोफी रेन ने हाल ही में अपनी आय के आंकड़े साझा कर दुनिया भर के लोगों को चौंका दिया. उन्होंने अपने OnlyFans अकाउंट की कमाई का खुलासा करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिससे पता चला कि उन्होंने एक साल में $43.4 मिलियन यानी करीब 360 करोड़ रुपये की कमाई की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
सोफी ने X पर अपनी आय का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'एक साल तक यहां रहने के लिए आभारी हूं.' यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई, जिसे 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी कमाई की तुलना एनबीए सुपरस्टार्स और दूसरे मशहूर हस्तियों से करने लगे.
सोफी रेन की इनकम की तुलना बोस्टन सेल्टिक्स के खिलाड़ी जेसन टैटम की सालाना सैलरी से की गई. बता दें की जहां सोफी रेन $43.4 मिलियन यानी 360 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं वहीं जेसन टैटम की कमाई $35 मिलियन यानी 290 करोड़ रुपये है जो सोफी की आय के मुकाबले 23% कम है.
2023 में OnlyFans ने $6.6 बिलियन की कमाई की, जो एनबीए खिलाड़ियों की कुल सैलरी $4.9 बिलियन से भी ज्यादा है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स साबित कर रहे हैं कि आधुनिक इंटरनेट युग में अप्रत्याशित स्रोतों से भी भारी सफलता पाई जा सकती है.
फैंस के रिएक्शन
सोफी की कमाई पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट देखने को मिले. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'OnlyFans, Real Madrid से बेहतर भुगतान करता है.' जबकी दूसरे ने लिखा, 'मुझे इसे खर्च करने के लिए दो जन्मों की जरूरत होगी.' तीसरे ने लिखा, 'अगर इस आय पर उचित टैक्स लगाया जाता, तो यह अर्थव्यवस्था के लिए बहुत लाभदायक होता.'
सोफी रेन की कहानी दिखाती है कि पारंपरिक उद्योगों से परे, डिजिटल प्लेटफॉर्म किस तरह लाखों की कमाई का जरिया बन रहे हैं. OnlyFans जैसे प्लेटफॉर्म न केवल कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि सफलता का मतलब अब सिर्फ खेल या मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा.